- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- यवतमाल में 18 को मिली छुट्टी, बेटे...
यवतमाल में 18 को मिली छुट्टी, बेटे से मिलने आया पिता निकला कोरोना पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। जिले के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 22 लोगों को 24 घंटे के भीतर छुट्टी दी गई है। अब तक कुल 95 पॉजिटिव भर्ती हुए थे। जिसमें 10 को पहले छुट्टी दी गई थी। कल शनिवार को 4 और रविवार को 18 को छुट्टी दी गई थी, इस प्रकार अबतक 32 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं ।अब आयसोलेशन वार्ड में 63 मरीज भर्ती है । नेर के पठानपुरा में नर्स कै साथ असभ्य वर्तन किया गया था । इस मामले में दो के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। माहुर में एक बेटी और दामाद से मिलने के लिए पिता शनिवारा को आया था। वह भी कोरोना पीड़ित निकला। वह माहुर जाने के पहले उमरखेड़, महागांव गया था। जिससे उसके संपर्क में आए 15 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया है। यह लोग उस पॉजिटिव के संपर्क में आने की संभावना जताई गई है। गत 4 दिनों में 296 सैंपल नागपुर भेजे गए थे। जिसमें से 224 सैंपल के रिपोर्ट आई थी। उसमें 221 नेगेटिव और नेर के 3 के पॉजिटिव मरीज निकले थे ।अब 53 लोगों के रिपोर्ट का इंतजार है।
Created On :   10 May 2020 7:35 PM IST