- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 18 hundred beds in chhindwara medical college, cabinet approves
दैनिक भास्कर हिंदी: 18 सौ बेड का होगा छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज, केबिनेट ने 1184.85 करोड़ रुपए स्वीकृत किए

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिलेवासियों के लिए खुशी की बात है कि छिन्दवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के लिए केबिनेट ने 1184.85 करोड़ रुपए स्वीकृत किए है। इस राशि से टीबी सेनेटोरियम में 293 बेड का सुपरस्पेशिलिटी ब्लॉक समेत लगभग 18 सौ बिस्तरों का अस्पताल तैयार किया जाएगा। निर्माण कार्य में बजट की कमी न हो इसलिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने करोड़ों रुपए की मंजूरी दी है। सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल शुरू होने के साथ ही मरीजों को इलाज के लिए नागपुर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। मरीजों को हर संभव इलाज अपने शहर में ही मिल सकेगा।
200 बिस्तरीय कार्डियक सेंटर भी तैयार होगा
अधिकारियों के मुताबिक पहले चरण में टीबी सेनेटोरियम में 293 बेड के सुपरस्पेशिलिटी ब्लॉक के साथ 200 बिस्तरीय कार्डियक सेंटर भी तैयार किया जाएगा। इस बिल्डिंग में अध्ययन कार्य के लिए अलग से 620 बिस्तरों का अस्पताल होगा। साथ ही 680 बिस्तरों का अतिरिक्त अस्पताल भवन बनाया जाएगा। जरुरत पडऩे पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन बिल्डिंग का इस्तेमाल कर सकता है। सेनेटोरियम में तैयार होने वाली बिल्डिंग का टेंडर जारी कर दिया गया है। जुलाई में टेंडर प्रक्रिया होने के साथ ही ठेका कंपनी निर्माण कार्य शुरू कर देगी।
बिल्डिंग तैयार करने दिया 33 माह का लक्ष्य
पीआईयू के अधिकारियों ने बताया कि 18 सौ बिस्तरों के अस्पताल भवन का निर्माण कार्य अगस्त में शुरू हो जाएगा। शासन ने निर्माण कार्य पूरा करने 33 माह की समय सीमा तय की है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निर्माण एजेंसी को बिल्डिंग निर्माण में किसी प्रकार की कोताही न बरतने हिदायत दी है।
680 बिस्तरों की अतिरिक्त बिल्डिंग
प्रथम चरण में 18 सौ बिस्तरों के भवन का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसमें 680 बेड की अतिरिक्त अस्पताल की बिल्डिंग शामिल है। निर्माण एजेंसी द्वारा भवन तैयार कर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को सौंप देगा। प्रबंधन अपनी जरुरत के मुताबिक कभी भी इस बिल्डिंग में फर्नीचर लगाकर अस्पताल शुरू कर सकता है।
मेडिकल कॉलेज में होगी यह सुविधाएं
- 620 बिस्तरों का शैक्षणिक अस्पताल।
- 293 बिस्तरों का सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक।
- 200 बिस्तरों का कार्डियक सेंटर।
- 680 बिस्तरों का अतिरिक्त अस्पताल भवन।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नाबालिग का अपहरण कर किया बलात्कार, छिंदवाड़ा से आरोपी को किया गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: पचास करोड़ की लागत से छिंदवाड़ा बनेगा स्मार्ट सिटी , मिली स्वीकृति जल्द शुुरु होगा काम
दैनिक भास्कर हिंदी: बिजली की आंख मिचौली से परेशान हैं छिंदवाड़ा के लोग, मुख्यमंत्री का है जिला
दैनिक भास्कर हिंदी: कैबिनेट की मंजूरी, छिंदवाड़ा में बनेगी यूनिवर्सिटी