Chhindwara News: तीन मौतें...लावाघोघरी, पांढुर्ना और माहुलझिर थाना क्षेत्र की घटनाएं

तीन मौतें...लावाघोघरी, पांढुर्ना और माहुलझिर थाना क्षेत्र की घटनाएं
  • फांसी लगाकर युवक ने दी जान, नदी में डूबा ग्रामीण और बेसुध किसान ने तोड़ा दम
  • तीनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलों को जांच में लिया है।

Chhindwara News: लावाघोघरी, माहुलझिर और पांढुर्ना थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई। लावाघोघरी के ग्राम रजोला रैय्यत में एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परासिया के दूधी नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। तीसरा मामला पांढुर्ना का है। यहां एक किसान को बेसुध हालत में अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलों को जांच में लिया है।

फंदे पर लटका मिला युवक का शव-

लावाघोघरी थाना क्षेत्र के ग्राम रजोला रैय्यत में एक शख्स ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय शंभू पिता रखलाल धुर्वे बुधवार को घर से मवेशी चराने निकला था। शाम को जब पत्नी मवेशियों के लिए चारा लेने खेत गई तो पेड़ पर पति शंभू का शव लटका देखा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

दूधी नदी में बहे दो लोग, एक बचा, दूसरे का शव मिला-

माहुलझिर थाना क्षेत्र के ग्राम आमढाना से 38 वर्षीय सुमेरा पिता सम्मीलाल मर्सकोले और कमलेश पिता ग्यारसी सिरसाम बुधवार को बाजार करने चावलपानी आए थे। बारिश की वजह से रास्ते में पड़ने वाली दूधी नदी उफान पर थी। पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। सुमेरा और कमलेश दोनों ने घोघरा क्षेत्र से नदी पार करने का फैसला लिया था। दोनों पानी में उतरे ही थे कि तेज बहाव में बह गए।

जैसे तैसे कमलेश तैरकर नदी के दूसरे हिस्से में पहुंच गया, लेकिन सुमेरा बह गया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने गुरुवार सुबह से सुमेरा की तलाश में रेस्क्यू शुरू किया था। तलाश के दौरान शाम को सुमेरा का शव नदी में उतराता मिला। शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

घर आकर बिस्तर पर लेटे युवक की हुई मौत-

पांढुर्ना के ग्राम खेड़ीधान से 38 वर्षीय किसान पिलाजी उईके को बेहोशी की हालत में गुरुवार को सिविल अस्पताल लाया गया था। यहां डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि गुरुवार सुबह पिलाजी बाहर से घर आया और बिस्तर पर सो गया।

काफी देर तक नहीं उठने पर पत्नी ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं जागा। पिलाजी को अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिलाजी की मौत से परिवार सदमे में है। पुलिस ने मृतक का पीएम कराया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हाेगा कि पिलाजी की मौत किन कारणों से हुई है।

Created On :   12 Sept 2025 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story