- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पांढुर्ना से महिला के सात लाख रुपए...
Chhindwara News: पांढुर्ना से महिला के सात लाख रुपए के जेवर उड़ा ले गए ठग

- 15 दिन में जेवर ठगी की चौथी वारदात
- अमरवाड़ा, कोतवाली, कुंडीपुरा के बाद पांढुर्ना में वारदात
- घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार दो युवक कैद हुए है।
Chhindwara News: छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा, कोतवाली, कुंडीपुरा के बाद अब पांढुर्ना में जेवर ठगने वाले गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है। बीते 15 दिनों में जेवर ठगी की यह चौथी वारदात है। गुरुवार सुबह पांढुर्ना के जवाहर पार्क से लगे जैन मंदिर दर्शन के लिए पहुंची एक गुजराती महिला को अपनी बातों में फंसाकर ठगों ने सात लाख रुपए कीमत के जेवर उड़ा ले गए। वारदात को अंजाम देने वाले दो ठग सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। आप स्वयं सावधान रहें, यह ठग गिरोह महिलाओं को टारगेट कर रहा है।
बताया जा रहा है कि पांढुर्ना में गुरुनानक वार्ड के शांति निकेतन निवासी चंपाबेन चुन्नीलाल शाह गुरुवार सुबह जैन मंदिर में पूजन करने पहुंची थी। इसी दौरान यहां मास्क पहने एक युवक आया और चंपाबेन से गुजराती में बातें करने लगा। युवक ने कहा कि उसकी सरकारी नौकरी लगी है और वह मंदिर में 21 हजार रुपए दान करने आया है।
अपनी बातों में फंसाकर युवक ने चंपाबेन से उनके जेवर उतरवा लिए और देखते ही देखते जेवर लेकर मंदिर से निकल गया। जब तक चंपाबेन कुछ समझ पाती, तब तक युवक अपने साथी के साथ फरार हो गया था। घटना के वक्त मंदिर में अन्य लोग भी थे, पर वे भी कुछ समझ नहीं पाए। शिकायत के बाद पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
बाइक पर आए थे ठग-
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार दो युवक कैद हुए है। एक युवक ने मास्क लगाया था और दूसरे ने हेलमेट पहना था। वारदात के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई घटना से सभी लोग सकते में है।
दिनदहाड़े जेवर उड़ाने की तीन वारदातें-
पहली वारदात- 28 अगस्त की सुबह 11 बजे ठगों ने अमरवाड़ा में एक एएनएम की सोने की चेन, कान के झुमके और मोबाइल लेकर ठग फरार हो गए थे।
दूसरी वारदात- 29 अगस्त की सुबह 7 बजे छिंदवाड़ा स्थित पोला ग्राउंड के समीप 70 वर्षीय कांति साहू का मंगलसूत्र, कान के झुमके और अंगूठी लेकर ठग फरार हो गए थे। दो घंटे बाद जेवर मिले।
तीसरी वारदात- 04 सितम्बर की शाम 4.30 बजे छिंदवाड़ा स्थित गांधीगंज से रजियाबानो का मंगलसूत्र और कान के टॉप लेकर ठग फरार हो गए।
चौथी वारदात- 11 सितम्बर की सुबह पांढुर्ना स्थित जैन मंदिर पूजन के लिए पहुंची चंपाबेन से ठगों ने सात लाख रुपए कीमत के जेवर लेकर फरार हो गए।
इन बातों का रखें ध्यान-
- बुजुर्ग और महिलाओं को बना रहे शिकार।
- किसी भी अनजान व्यक्ति से बात न करें।
- यदि कोई संदिग्ध बात करने का प्रयास करें तो आसपास के लोगों से मदद मांगे।
- किसी के कहने पर अपने जेवर न उतारें।
- सुबह-शाम टहलने निकलने पर विशेष सावधानी बरतें।
- इस तरह के संदिग्ध लोग नजर आने पर पुिलस को सूचना दें।
Created On :   12 Sept 2025 1:22 PM IST