विश्व विरासत सीएसएमटी इमारत के विकास पर खर्च होंगे 1800 करोड़, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला 

1800 crores will be spent on the development of world heritage CSMT building
विश्व विरासत सीएसएमटी इमारत के विकास पर खर्च होंगे 1800 करोड़, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला 
जल्द सुविधाओं से लैस विश्व विरासत सीएसएमटी इमारत के विकास पर खर्च होंगे 1800 करोड़, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। अपने मुंबई दौरे से दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1930 में बने इस रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके लिए 1800 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यूनेस्को द्वारा घोषित वर्ल्ड हेरिटेज साइट का कायाकल्प कर इसे मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाया जाएगा। इसके बाद सीएसएमटी स्टेशन मेट्रो रेल से भी जुड़ जाएगा। 

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि पुनर्विकास के बाद सीएसएमटी स्टेशन यात्रियों के लिए ज्यादा सुविधाजनक और आरामदायक हो जाएगा। सीएसएमटी स्टेशन पर यात्रियों के बाहर निकलने और अंदर दाखिल होने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए जाएंगे जिससे भीड़भाड़ कम की जा सकेगी। पुनर्विकास के दौरान इस बात का खास खयाल रखा जाएगा कि ऐतिहासिक इमारत को किसी तरह का नुकसान न हो। यहां उपनगरीय ट्रेनों से यात्रा करने वालों के लिए दो नए सुविधा क्षेत्र बनाए जाएंगे। पार्किंग के लिए ज्यादा जगह उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही यहां बिजली की खपत कम करने के लिए सोलर की व्यवस्था की जाएगी। दिव्यांग यात्रियों को परेशानी न हो और वे गाड़ियों तक आसानी से पहुंच सकें इसका भी ध्यान रखा जाएगा। 

रेलवे स्टेशन पर बनेगा मॉल 

रेलवे स्टेशन पर मॉल जैसी सुविधाएं होगी और यहां पर खरीदारी के लिए दुकानें, खाने के लिए रेस्टारेंट भी बनाए जाएंगे। साथ ही मनोरंजन की भी सुविधा होगी। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पुनर्विकास के काम के लिए टेंडर की प्रक्रिया आखिरी चरण में है और जल्द ही इसके विजेता का ऐलान कर दिया जाएगा। पिछले साल सितंबर महीने में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसे मंजूरी दी थी और मुंबई विरासत संरक्षण समिति ने भी इस पर सहमति जता दी है। उम्मीद है कि परियोजना तीन साल में पूरी कर ली जाएगी।   

 

Created On :   18 Jan 2023 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story