बूचड़खाने ले जाए जा रहे 19 मवेशियों को करवाया मुक्त, 5 गिरफ्तार - साढ़े 10 लाख का माल जब्त

19 cattle being taken to slaughterhouse released, 5 arrested
बूचड़खाने ले जाए जा रहे 19 मवेशियों को करवाया मुक्त, 5 गिरफ्तार - साढ़े 10 लाख का माल जब्त
कार्रवाई बूचड़खाने ले जाए जा रहे 19 मवेशियों को करवाया मुक्त, 5 गिरफ्तार - साढ़े 10 लाख का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने चार वाहनों में ठुसकर कत्तलखाने ले जाए जा रहे 19 मवेशियों को मुक्त कराने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा 6 अप्रैल को दी गई जानकारी के अनुसार स्थानीय अपराध शाखा गोंदिया की पुलिस टीम शनिवार को तिरोड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में निजी वाहन से पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान मुकबीर से खबर मिली कि दवनीवाड़ा परिसर से पिकअप वाहनों में मवेशियों को परसवाड़ा से कवलेवाड़ा डैम मार्ग से होते हुए नागपुर के बुचड़खाने में ले जाया जा रहा है। जानकारी मिलने के बाद एलसीबी की टीम ने तिरोड़ा रोड पर ग्राम करटी के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान परसवाड़ा की ओर से 4 पिकअप वाहन एक के पीछे एक आते दिखे। उन्हें रोककर वाहनों की तलाशी ली गई तो उसमें बैल, गाय एवं बछड़े इस तरह ठुसकर भरे गए थे। सभी के पैरों को बांधकर रखा गया था। जिस पर पुलिस ने महिंद्रा बोलेरो पिकअप क्र. एमएच-35/एजे-1453, महिंद्रा पिकअप वाहन क्र. एमएच-35/एजे-0983, महिंद्रा मैक्सिमो पिकअप वाहन क्र. एमएच-35/के-2091 एवं महिंद्रा पिकअप वाहन क्र. एमएच-35/के-3349 वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया एवं चालक देवरी निवासी लक्ष्मण तिलकचंद खरोले (33), राजकुमार नानु बघेले (32), महेश झाडुलाल सिहारे (26), अभिमन्यु तिलकचंद खरोले (38) के साथ ही मवेशियों के मालिक रेखचंद भाऊलाल खरोले (40) को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने 9 लाख रुपए मूल्य के वाहन एवं 1 लाख 52 हजार रुपए मूल्य के मवेशियों सहित कुल 10 लाख 52 हजार रुपए का माल जब्त किया। सभी मवेशियों को सुकृत गौशाला कल्याणकारी संस्था खैरी जिला भंडारा में भेजा गया। इस तरह पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ तिरोड़ा पुलिस स्टेशन में प्राणी क्रूरता प्रतिबंधक अधिनियम 1960 की धारा 11 (1), (ड), (ई), (फ), (ह) एवं महाराष्ट्र प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 5 (अ), (2), 9 के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड़ की देखरेख में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक तेजेंद्र मेश्राम, सहायक उपनिरीक्षक कापगते, पुलिस हवलदार लुटे, पुलिस नायक बिसेन ने की है। 

Created On :   7 April 2022 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story