विवाद से बचने ऑन द स्पॉट दिए 19 बिजली कनेक्शन, बेहतर है राजस्व मिलना
डिजिटल डेस्क, नागपुर. मकान के मालिकाना दस्तावेज नहीं होने से बिजली कनेक्शन से वंचित मॉडल मिल चाल के निवासियों को महावितरण ने नियम, शर्तों के अधीन रहकर सोमवार को ऑन द स्पॉट 19 बिजली कनेक्शन जारी कर दिए। सोमवार को ही बिजली के मीटर उनके घरों में लग गए। हुक डालकर सीधे केबल से बिजली चोरी करने या अन्य जगह से बिजली लेने के आरोप में कई बार मॉडल मिल चाल के लोग व महावितरण के बीच विवाद हुआ। महावितरण ने कई बार यहां मुहिम चलाकर बिजली चोरी पकड़ी। लोगों की परेशानी को समझते हुए महावितरण ने नियम-शर्तों के अधीन रहकर बिजली कनेक्शन देने का निर्णय लिया। सोमवार को 19 घर बिजली से रोशन होने के बाद स्थानीय लोगों ने महावितरण का आभार माना।
100 से ज्यादा परिवार रहते हैं : गणेशपेठ की मॉडल मिल चाल में 100 से ज्यादा परिवार रहते हैं। 30-40 मकानों में पहले से बिजली कनेक्शन थे, जबकि बचे हुए परिवार इधर-उधर या पड़ोसी या हुक डालकर केबल से बिजली लेेते थे। महावितरण ने कई बार यहां मुहिम चलाकर बिजली चोरी उजागर की। इसी तरह केबल पर डाले गए हुक भी वायर के साथ जब्त किए थे।
Created On :   24 Jan 2023 4:17 PM IST