राजपथ पर पथसंचलन के लिए महाराष्ट्र एनसीसी के 19 कैडेट्स चुने गए

19 NCC cadets selected for stepping on Rajpath
राजपथ पर पथसंचलन के लिए महाराष्ट्र एनसीसी के 19 कैडेट्स चुने गए
राजपथ पर पथसंचलन के लिए महाराष्ट्र एनसीसी के 19 कैडेट्स चुने गए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर होने वाले पथसंचलन के लिए महाराष्ट्र के 19 एनसीसी कैडेट्स चुने गए है। देशभर के 17 एनसीसी निदेशालय के 2000 एनसीसी कैडेट्स इसमें शामिल हुए है। राजपथ पर हर साल दिखाई जाने वाली अपनी दमदार उपस्थिति को यादगार बनाने के लिए देशभर के 17 एनसीसी निदेशालय के 2155 एनसीसी कैडेट्स दिल्ली के कैंट स्थित परेड मैदान पर कड़ी मेहनत कर रहे है। इनमें से 144 एनसीसी कैडेट्स ही राजपथ पर होने वाले पथसंचलन में भाग लेंगे। हालांकि महाराष्ट्र से अभ्यास शिविर कुल 116 कैडेट्स (इसमें 77 लड़के और 39 लड़किया) सहभागी हुए है, लेकिन इनमें से 19 कैडेट्स को ही पथसंचलन के लिए चुना गया है, जिसमें 10 लड़के और 9 लड़कियां शामिल है।

महाराष्ट्र एनसीसी संघ के प्रमुख विंग कमांडर विक्रम न्यागरामन ने कहा कि महाराष्ट्र को पिछले 28 वर्षो में से 17 बार प्रधानमंत्री बैनर का बहुमान हासिल हुआ है। उन्होने उम्मीद जताई कि राज्य को इस बार भी प्रधानमंत्री बैनर का बहुमान हासिल होगा। इतना ही नही सर्वेश्रेष्ठ कैडेट पुरस्कार भी राज्य के हिस्से में आएगा।  

 

Created On :   21 Jan 2020 3:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story