2 महीने का बच्चा बेचने के आरोप में 2 गिरफ्तार, बच्चे को विजयवाड़ा पहुंचाने मिले 15 हजार

2 arrested for selling 2-month-old baby, 15,000 received to take the child to Vijayawada
2 महीने का बच्चा बेचने के आरोप में 2 गिरफ्तार, बच्चे को विजयवाड़ा पहुंचाने मिले 15 हजार
चंद्रपुर 2 महीने का बच्चा बेचने के आरोप में 2 गिरफ्तार, बच्चे को विजयवाड़ा पहुंचाने मिले 15 हजार

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर. जिले के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर दो महीने के शीशु के तस्करी के आरोप में रेलवे पुलिस ने 2 आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया शिशु को विजयवाड़ा पहुंचाने के लिए 15 हजार रुपए मिले थे। 25 दिसंबर को ट्रेन संख्या 12655 नवजीवन एक्स्प्रेस के कोच क्रमांक एस 6 में एक दंपति नवजात शीशु के साथ सफर कर रहे थे। यह दंपति विजयवाड़ा जा रहे थे। इसकी शिकायत रेलवे  को मिली थी कि दंपति नवजात को बेचने जा रहे हैं। नागपुर रेलवे पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना चंद्रपुर रेलवे पुलिस को दी। रेलवे पुलिस सहित मानव तस्करी विभाग के प्रवीण महाजन, संजय शर्मा, सिंह, रेलवे पुलिस राठोड बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। टीम ने बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पहुंचकर कोच संख्या एस 6 की जांच की किंतु कोच में कोई इस प्रकार के संदिग्ध नहीं दिखाई दिए किंतु टीम को सूचना मिली की एक दंपति एस 3 कोच में सफर कर रहे हैं।

पुलिस ने एस 3 कोच में पहुंचकर उनसे पूछताछ की तो दोनों ने पति पत्नी होने की जानकारी दी। महिला की गोद का 2 महीने का शीशु लगातार रो रहा था यह ध्यान में आते ही पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। पुलिस ने पूछताछ की और उनके मोबाइल को खंगाला तो ज्ञात हुआ कि शीशु को बेचने के लिए विजयवाड़ा जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने कड़ाई दिखाई तो दोनों ने कबूल कर लिया कि नवजात को बेचने जा रहे थे। इस आधार पर रेलवे पुलिस ने इंदिरानगर संगम सोसाइटी रानी सति मार्ग मलाड इस्ट मुंबई निवासी चंद्रकांत मोहन पटेल (40) और आईबीएम रोड, धम्म नगर गिट्टी खदान, काटोल रोड नागपुर निवासी द्रौपदी राजा मेश्राम (40) को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ धारा 370 के तहत मामला दर्ज किया है।

आरोपियों काे मेडिकल परीक्षण के बाद चंद्रपुर ले गए। दोनों आरोपियों ने शीशु को विजयवाड़ा निवासी युनुस और मुमताज तक पहुंचाने के लिए बारी-बारी 10 और 5 हजार रुपए लिए थे।

बच्चे को अनाथालाय में रखा है

रवींद्र नंदनवार, स्टेशन मास्टर, बल्लारशाह के मुताबिक रेलवे पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है। इसके बाद आरोपियों को चंद्रपुर ले जाया गया है। बच्चे को चंद्रपुर के अनाथालाय किलबिल में रखा गया है।

 

Created On :   26 Dec 2022 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story