- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 24 हजार की शराब के साथ 2 गिरफ्तार,...
24 हजार की शराब के साथ 2 गिरफ्तार, बाइक जब्त

By - Bhaskar Hindi |19 Sept 2022 9:23 AM IST
सतना 24 हजार की शराब के साथ 2 गिरफ्तार, बाइक जब्त
डिजिटल डेस्क,सतना। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रामपुर बाघेलान पुलिस ने बाइक क्रमांक एमपी 19 एनए- 9276 पर सफेद रंग की बोरी में 24 हजार 2 सौ रुपए की 53 लीटर शराब की तस्करी कर रहे आरोपी नागेन्द्र सिंह उर्फ रैना पुत्र तेजभान सिंह 30 वर्ष और भारगेन्द्र पुत्र कलुई कोल 42 वर्ष, निवासी घटबेलवा को बेला-किटहा रोड पर घेराबंदी कर पकड़ लिया। थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से तस्करी में इस्तेमाल 50 हजार की बाइक भी जब्त की गई है। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में एसआई देवेन्द्र मसखरे, आरक्षक केपी सिंह, गेंदलाल पटेल और वेदप्रकाश यादव ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   19 Sept 2022 2:50 PM IST
Next Story