अगले दो वर्षों में जिले के 2 ब्लॉक होंगे टीबी मुक्त

2 blocks of the district will be TB free in the next two years
अगले दो वर्षों में जिले के 2 ब्लॉक होंगे टीबी मुक्त
अगले दो वर्षों में जिले के 2 ब्लॉक होंगे टीबी मुक्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले में इस वित्तीय वर्ष 5709 टीबी के मरीज मिले हैं। कोरोना काल में यह संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले कम रही। डब्ल्यूएचओ ने 2030 तक भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है, जबकि भारत सरकार की तैयारी 2025 तक हासिल करने की है। इसी के चलते जिले के कुंडम और पाटन ब्लॉक को 2023 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त जानकारी बुधवार को विक्टोरिया अस्पताल में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला क्षय एवं एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ. धीरज दवंडे ने साझा की। उन्होंने कहा कि विश्व क्षय दिवस 24 मार्च के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में टीबी जनआंदोलन कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. मनीष कुमार मिश्रा ने कहा कि अब हम उस स्थिति में हैं कि टीबी को जड़ से खत्म कर सकते हैं। इस मौके पर डब्ल्यूएचओ की सलाहकार डॉ. स्वर्णा, जिला मीडिया अधिकारी अजय कुरील आदि मौजूद रहे। 
 

Created On :   13 March 2021 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story