तीन गांव प्रभावित- वर्धा थर्ड-फोर्थ लाइन के लिए 2 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण

2 hectares of land acquired for Wardha third-fourth line
तीन गांव प्रभावित- वर्धा थर्ड-फोर्थ लाइन के लिए 2 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण
नागपुर जिला तीन गांव प्रभावित- वर्धा थर्ड-फोर्थ लाइन के लिए 2 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर-वर्धा थर्ड व फोर्थ लाइन के लिए अतिक्रमणकारियों को हटाने की प्रक्रिया लगातार शुरू है। दूसरी ओर इस लाइन के कारण किसान भी प्रभावित हो रहे हैं। इस पूरी लाइन को साकार करने के लिए 2 हेक्टेयर किसानों की जमीन प्रभावित हो रही है। जिस जमीन का अधिग्रहण किया गया है, उसमें नागपुर जिले के तीन गांव शामिल हैं। 

अतिक्रमण के कारण प्रभावित हो रहा काम

नागपुर से वर्धा के बीच फिलहाल एक ही लाइन है। इस लाइन की क्षमता से अधिक गाडियां चलाई जा रही हैं। गाड़ियों का आवागमन ज्यादा रहने से यात्री गाड़ियों को प्राथमिकता दी जाती है। ऐसे में मालगाड़ियों को काफी देर तक आउटर पर रोका जाता है, जिससे औद्योगिक विकास पर काफी असर पड़ रहा है। इसे देखते हुए 7 वर्ष पहले रेल बजट में थर्ड लाइन की घोषणा हुई थी, जो नागपुर- वर्धा के बीच बिछाई जाने वाली है। मालगाड़ियों के आवागमन में तेजी लाना इसका मूल उद्देश्य है। घोषणा के समय इसकी लागत राशि 297 करोड़ रुपए बताई गई थी। अब यह राशि बढ़कर 400 करोड़ से अधिक हो गई है। वर्तमान में इस लाइन का अधिकांश काम हो गया है। केवल अतिक्रमणकारियों से प्रभावित जगह पर ही काम होना बाकी है। 74 किलोमीटर की इस लाइन को बिछाने के लिए कुल 2 हेक्टेयर से ज्यादा किसानों की जमीन का  रेलवे ने अधिग्रहण किया है। 
 

Created On :   24 Feb 2023 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story