शारजाह से आए व्यक्ति के पास मिला 2 किग्रा सोना- स्मगलिंग का संदेह

2 kg gold found with a person from Sharjah, suspected of smuggling
शारजाह से आए व्यक्ति के पास मिला 2 किग्रा सोना- स्मगलिंग का संदेह
नागपुर शारजाह से आए व्यक्ति के पास मिला 2 किग्रा सोना- स्मगलिंग का संदेह

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने खुफिया सूचना के आधार पर दो दिन पूर्व नागपुर एयरपोर्ट पर शारजाह से आए एक व्यक्ति को सोने के साथ हिरासत में लिया। डीआरआई संबंधित व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन डीआरआई को सोने की स्मगलिंग का संदेह है। कस्टम विभाग को इस मामले से दूर रखा गया है।  एयरपोर्ट पर शारजाह व दोहा से आधी रात के बाद फ्लाइट आती है। दो दिन पूर्व डीआरआई की टीम ने शारजाह से आए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। उसके पास से सोना कब्जे में लिया गया। दो किलो सोना छिपाकर लाने की खबर है। कस्टम के अधिकारी भी एयरपोर्ट पर तैनात थे, लेकिन इस मामले से कस्टम को पूरी तरह अलग रखा गया है। डीआरआई ने संबंधित व्यक्ति को अपने कब्जे में लिया आैर अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है। स्मगलिंग का मामला पुलिस थाने पहुंचना चाहिए, लेकिन अभी तक इस मामले की एफआईआर सोनेगांव थाने में नहीं हुई है। पूरे मामले को लेकर बेहद गोपनीयता बरती जा रही है। आम तौर पर एयरपोर्ट पर किसी व्यक्ति से सोना मिलने पर नियमानुसार इंपोर्ट ड्यूटी व फाइन लगाया जाता है। विदेश से आने वाले लोग अक्सर सोना पहनकर आते हैं। एक सीमा तक नियमानुसार सोना लाया जा सकता है। यह सोना बेचने के लिए नहीं तो आभूषण के तौर पर पहनकर आ सकते हैं। इसके लिए निमय व शर्तें हैं। डीआरआई ने जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया वह कोल्हापुर का बताया जा रहा है। यह शख्स कई बार विदेश की सैर कर चुका है। यह व्यक्ति इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के कारोबार में भी लिप्त है। डीआरआई के स्थानीय अधिकारी डीआरआई  दिल्ली के संपर्क में हंै। मुंबई व दिल्ली के तार भी खंगाले जा रहे हैं। 

Created On :   17 July 2022 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story