2 लाख का तंबाकू किया बरामद, साकोली पुलिस ने की कारवाई

2 lakh tobacco recovered, Sakoli police took action
2 लाख का तंबाकू किया बरामद, साकोली पुलिस ने की कारवाई
जब्त 2 लाख का तंबाकू किया बरामद, साकोली पुलिस ने की कारवाई

डिजिटल डेस्क, भंडारा। महाराष्ट्र राज्य सरकार व्दारा प्रतिबंधित किया गया सुगंधित तंबाखू का माल अपने काबू के वाहन में ले जानेवाले आरोपियों खिलाफ अपराध दर्ज किए जाने की घटना सोमवार 25 अक्टूबर को लाखांदुर फाटा पर हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी शम्मी करीम सैय्यद (59), अब्दुल शम्मी अब्दुल बासीर शेख (33), अब्दुल बासीतबारी शेख (55) वाहनमालक व गणेश कुंभलकर सभी भंडारा निवासी होकर सभी आरोपियों ने एक दुसरे के साथ मिलकर महाराष्ट्र राज्य व्दारा प्रतिबंधित किया गया सुगंधित तंबाखू (इगल के 360 पैकेट व होला के 70 पैकेट) ऐसा कुल 2 लाख 19 हजार 600 रूपयों का माल अपने काबू के ट्रक क्र. एम.एच. 26 बी.ई. 2041 में भरकर अवैध रूप से परिवहन करते हुए मिले। जिससे उक्त आरोपियों के खिलाफ कारवाई अन्नसुरक्षा व मानद अधिनियम 2006 का उल्लंघन कर प्रतिबंधित अन्नपदार्थ का बिक्री के साठा जमा कर तथा अवैध रूप से परिवहन कर दंडनिय अपराध करने से फरियादी व्दारा दी गई शिकायत पर उक्त आरोपियों के खिलाफ साकोली पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी शम्मी करीम सैययद (59) व अब्दुल शम्मी अब्दुल बासीर शेख (33) को गिरफतार किया गया है। इस मामले में आगे की जांच पुलिस हवालदार कुरूडकर कर रहे है।

Created On :   29 Oct 2021 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story