बल्लारशाह फुट ओवर ब्रिज हादसे में रेलवे के और 2 अधिकारी निलंबित

2 more railway officials suspended in Ballarshah foot over bridge accident
बल्लारशाह फुट ओवर ब्रिज हादसे में रेलवे के और 2 अधिकारी निलंबित
सख्ती बल्लारशाह फुट ओवर ब्रिज हादसे में रेलवे के और 2 अधिकारी निलंबित

डिजिटल डेस्क, बल्लारपुर (चंद्रपुर).  बल्लारशाह स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का हिस्सा गिर जाने के मामले में मंगलवार को मध्य रेलवे मुख्यालय मुंबई के प्रिंसिपल चीफ ट्रैक इंजीनियर (पीसीटीई) राजेश अरोड़ा द्वारा सहायक मंडल अभियंता (एडीईएम) सुबोध कुमार और इसी पद पर काम कर चुके तत्कालीन अिधकारी नरेंद्र नागदेवे को निलंबित किए जाने की जानकारी रेल विभाग के सूत्रों से मिली है। इसके साथ ही इस मामले में निलंबित अधिकारियों की संख्या अब चार हो गई है।

बता दें कि रविवार 27 नवंबर की शाम अचानक काजीपेठ पुणे ट्रेन का प्लेटफार्म बदले जाने से भगदड़ मच गई। पुल पर खड़े होकर यात्री ट्रेन का इंतजार करने लगे और प्लेटफार्म क्रं. एक और दो के बीच का हिस्सा अचानक गिर पड़ा। जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री लगभग 30 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़े और घायल हुए। उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन और रेल प्रशासन के अधिकारियों की टीम लगातार बल्लारशाह सटेशन पर पहुंच कर जानकारी ले रही है। सोमवार को इंस्पेक्टर आफ वर्क (आईओडब्ल्यू) अधिकारी जी.जी.राजुरकर और इसी पद पर कार्यरत तत्कालीन अधिकारी विनय कुमार श्रीवास्तव को भी निलंबित कर दिया गया था। मंगलवार को उनके अलावा अन्य दो अिधकारियों को भी निलंबित कर दिया गया। 

 

Created On :   29 Nov 2022 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story