जिले में 2 नए संक्रमित, 143 एक्टिव मरीज

By - Bhaskar Hindi |19 July 2022 1:49 PM IST
अकोला जिले में 2 नए संक्रमित, 143 एक्टिव मरीज
डिजिटल डेस्क, अकोला | सोमवार को आरटीपीसीआर की 35 टेस्टिंग हुई जिसमें 2 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना से संक्रमित पाई गई है। जिस कारण सक्रिय मरीजों की संख्या 143 पर पहुंच गई है। जिले में अकोला मनपा क्षेत्र से दो संक्रमित मरीज के मिलने की जानकारी है। इनमें 1 महिला व 1 पुरुषों का समावेश है। इस बीच 3 मरीजों को डिस्चार्ज भी दिया गया है। जिले में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 65609 पर पहुंच गई है। फिलहाल की स्थिति में जिले में 143 मरीज कोरोना से संक्रमित एक्टीव मरीज है जिनमें से 25 मरीज अस्पताल में तथा 118 मरीज होम आईसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं।
Created On :   19 July 2022 7:18 PM IST
Next Story