जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई

2 people died in two road accidents in different police station areas of the district
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई
सतना जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई

डिजिटल डेस्क,सतना। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई, जिस पर पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।

केस- 1

कोलगवां थाना अंतर्गत बाबूपुर चौकी में सामने आई, जहां  बिरसिंहपुर से इलाज करवाकर लौट रहे बाइक सवार शिवकुमार पुत्र राजकुमार वर्मा 26 वर्ष, निवासी नेमुआ, थाना रामपुर बाघेलान को गुरूवार की दोपहर तकरीबन 3 बे चूल्ही मोड़ के पास तेजर फ्तार ट्रक ने ठोकर मारकर चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

केस- 2

अमरपाटन थाना क्षेत्र के अहिरगांव और उमरी-शिवराजी के बीच गुरूवार सुबह तकरीबन 10 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से छोटेलाल यादव 55 वर्ष, निवासी ऐरा थाना रामपुर बाघेलान की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक लगभग एक सप्ताह पहले अपने ननिहाल मौहारी-कटरा आया था, जहां बने मंदिर में पूजा-पाठ करने के साथ ही आसपास के इलाके में घूमता रहता था। पहले तो उसकी शिनाख्त नहीं हुई, मगर जब ग्रामीणों से पूछताछ की गई तब खबर मिलने पर परिजन भी सामने आ गए।
 

Created On :   2 Sept 2022 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story