कोरोना संक्रमण के दौरान पैरोल पर लौटे 2 कैदी फरार, पड़ताल में जुटी पुलिस

2 prisoners absconding on parole during Corona transition, police engaged in investigation
कोरोना संक्रमण के दौरान पैरोल पर लौटे 2 कैदी फरार, पड़ताल में जुटी पुलिस
बीड  कोरोना संक्रमण के दौरान पैरोल पर लौटे 2 कैदी फरार, पड़ताल में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, बीड। हत्या के दो मामलों में पैरोल पर छूटे दो कैदी फरार हो गए हैं। जो औरंगाबाद जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। कोरोना काल में जेल से  पैरोल पर छोड़े गए थे। जिसकी अवधि खत्म होने के बाद भी वोो जेल नही लौटे। जेल प्रशासन ने अब उन दो कैदियों के खिलाफ जिले के अंबाजोगाई ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार कैदी प्रदीप लालासाहब बनसोडे जो लोंखडी सावरगांव तहसील अंबाजोगाई का रहने वाला है, 2013 से सजा काट रहा था, उसके अलावा संजय ज्ञानोबा नरवडे वाघालवाडी तहसील अंबाजोगाई का रहने वाला कैदी 2019 से सजा काट रहा था। दोनो हत्या के मामले में औरंगाबाद जेल में सजा काट रहे थे। कोरोना काल में पैरोल पर 45 दिन की छुट्टी पर घर आए थे। उसके बाद लगातार छुट्टियों में बढ़ोतरी हुई, लेकिन छुट्टियां खत्म होने के बाद हाजिर होने के आदेश पर भी नहीं लौटे तो जेल प्रशासन ने मामले की पड़ताल शुरु कर दी। 

Created On :   28 July 2022 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story