शिवसेना-धनुष वाण के लिए हुआ 2 हजार करोड़ रुपए का सौदा

2 thousand crore rupees deal for Shiv Sena-Dhanush Vaan
शिवसेना-धनुष वाण के लिए हुआ 2 हजार करोड़ रुपए का सौदा
सांसद संजय राऊत का आरोप  शिवसेना-धनुष वाण के लिए हुआ 2 हजार करोड़ रुपए का सौदा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव ठाकरे) प्रवक्ता व सांसद संजय राऊत ने केंद्रीय चुनाव आयोग के फैसले को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। राऊत ने रविवार को ट्विट कर कहा कि शिवसेना के चुनाव चिन्ह और नाम हासिल करने के लिए 2 हजार करोड़ रुपए का सौदा हुआ है। राऊत ने ट्विट किया कि ‘मुझे यकीन है... चुनाव चिन्ह और नाम हासिल करने के लिए अब तक 2000 करोड़ के सौदे और लेन-देन हो चुके हैं... यह प्रारंभिक आंकड़ा है और 100 फीसदी सच है..जल्द ही कई बातों का खुलासा होगा.. देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था।’

राऊत ने अपने इस ट्विट में केंद्रीय चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग किया है। बाद में पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि जो पार्टी विधायकों को खरीदने के लिए 50-50 करोड़ रुपए दे सकता है वह पार्टी चुनाव चिन्ह के लिए कितना खर्च कर सकता है, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। राऊत ने कहा कि मैं मेरे पास पक्की जानकारी है कि पार्टी का नाम व चुनाव चिन्ह का सौदा हुआ है और इसके लिए 2 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।  इसके पहले शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव आयोग ने शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह धनुष बाण शिंदे गुट को सौंपने का फैसला लिया था। इससे उद्धव ठाकरे गुट को तगड़ा झटका लगा है। 
 

Created On :   19 Feb 2023 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story