छात्रा का अश्लील पोस्टर लगाने वाले को 2 साल की सजा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। दोस्ती खत्म होने पर एक छात्रा को बदनाम करने की नीयत से उसके अश्लील पोस्टर लगाने वाले आरोपी प्रिंस उर्फ मनप्रीत सिंह को न्यायिक दण्डाधिकारी अंजली शाह की अदालत ने दो साल की सजा सुनाई है। अभियोजन के अनुसार 19 अगस्त 2011 की सुबह जब पीडि़त छात्रा स्कूल गई तो प्रिंसिपल ने उसे बताया कि स्कूल की दीवारों व पेड़ों पर उसके अश्लील पोस्ट चस्पा हैं। इसकी जानकारी छात्रा ने अपने परिजनों को दी। इसकी शिकायत पुलिस को किए जाने पर पता चला कि छात्रा की पूर्व में आरोपी मनप्रीत सिंह से दोस्ती थी। दोस्ती टूट जाने पर मनप्रीत ने छात्रा को बदनाम करने की नीयत से स्कूल के आसपास उसके अश्लील पोस्टर लगाए थे। पुलिस द्वारा पेश चालान पर सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी को दोषी पाते हुए सजा सुनाई। शासन की ओर से एडीपीओ रानी जैन ने पैरवी की।
Created On :   19 Feb 2020 1:24 PM IST