आर्वी के जलसंकटग्रस्त गांवों में बनेंगे 20 केटीवेयर बांध

डिजिटल डेस्क, आर्वी. क्षेत्र के अनेक गांवों में होनेवाली जलकिल्लत तथा पशुपालक तथा किसानों के पलायन को लेकर आर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दादाराव केचे ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखकर सभागृह का ध्यान आकर्षित किया। इसका जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि जलसंकट से जूझ रहे आर्वी के गांवों में 20 केटीवेयर बांध को मंजूरी दी जाएगी। इसी के साथ जहां जलकिल्लतग्रस्त गांवों की जांच कर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। आर्वी विधानसभा क्षेत्र के मौजा थार, चामला, बांबर्डा, बोरखेड़ी, बोटोणा, पारड़ी, एकांबा, किन्ही, मोई, मुबारकपुर यह गांव पहाड़ी तथा ऊंचाई क्षेत्र में बसे हैं। इस जगह पर्जन्यमान काफी कम है। इस कारण प्रतिवर्ष यहां पेयजल के साथ सिंचाई के लिए पानी भी नहीं मिलता। गांव जनता की आय खेती पर ही निर्भर है। उप व्यवसाय के तौर पर किसान पशुपालन भी करते हैं। परंतु पानी नहीं मिलने से ग्रीष्म की आहट होते ही इन गांवों के किसानों को पशुओं के साथ पलायन करना पड़ता है। इस क्षेत्र के किसानों को पेयजल, सिंचाई की सुविधा हेतु जाम नदी पर नवनिर्मित मध्यम सिंचाई प्रकल्प मंजूर करने तथा केटीवेयर बांध बनाने की मांग विधायक दादाराव केचे ने की। विधायक केचे के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने पहाड़ी तथा ऊंचाई पर बसे गांवों की समस्या सुलझाने की बात कही। आर्वी विधानसभा क्षेेत्र के किसानों की खेत जमीन सिंचाई के नीचे लाने प्रयास करने और प्रस्तावित केटीवेयर में से 20 केटीवेयर बांध को मंजूर देने और जहां जलकिल्लत है, वहां जांच कर पानी उपलब्ध करने सहित प्रस्तावित मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन फडणवीस ने दिया।
Created On :   23 March 2023 8:07 PM IST