2096 किसानों ने दर्ज कराई है ऑनलाइन शिकायत

2096 farmers filed online complaint in Arni
2096 किसानों ने दर्ज कराई है ऑनलाइन शिकायत
आर्णी 2096 किसानों ने दर्ज कराई है ऑनलाइन शिकायत

डिजिटल डेस्क, आर्णी। तहसील में इस वर्ष 3220 किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा कराया था। तहसील में बीते माह में लगातार बारिश होने से कपास, सोयाबीन आदि खरीफ फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। जिसके चलते बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी शिकायत बीमा कंपनी और प्रशासन से की है। प्राप्त जानकारी अनुसार 1836 किसानों ने ईफको टोकियो इन्शुरन्स कंपनी को ऑनलाइन शिकायत की और 260 किसानों ने अपनी शिकायत ऑफ लाइन तरीके से स्थानीय कृषि विभाग कार्यालय में दर्ज कराई। तहसील कृषि अधिकारी अरविंद राठोड ने कहां कि अतिवृष्टि के दौरान कृषि विभाग के कर्मियों ने कुल 865 किसानों के खेत जाकर नुकसान का जायजा लिया है। सर्वेक्षण का काम पूरा कर वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। जिसके अनुसार नुकसान हुए क्षेत्र को मुआवजा वितरित किया जाएगा।

Created On :   11 Oct 2021 12:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story