द्वितीय चरण के नगरीय निकाय चुनाव में 234 पार्षद प्रत्याशी

By - Bhaskar Hindi |12 July 2022 11:28 AM IST
पन्ना द्वितीय चरण के नगरीय निकाय चुनाव में 234 पार्षद प्रत्याशी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगरीय निकाय चुनाव के द्वितीय चरण में 13 जुलाई को नगर परिषद गुनौर, पवई और अमानगंज में मतदान होगा। इस चरण में कुल 234 पार्षद प्रत्याशी हैं। सर्वाधिक 84 पार्षद अभ्यर्थी गुनौर में हैं जबकि पवई और अमानगंज में क्रमश: 69 और 81 उम्मीदवार हैं।
Created On :   12 July 2022 4:58 PM IST
Tags
Next Story