औरंगाबाद में बालासाहब ठाकरे स्मृतिवन और स्मारक बनाने 25 करोड़, प्रशासनिक मंजूरी

25 crore to build Balasaheb Thackeray Memorial in Aurangabad
औरंगाबाद में बालासाहब ठाकरे स्मृतिवन और स्मारक बनाने 25 करोड़, प्रशासनिक मंजूरी
औरंगाबाद में बालासाहब ठाकरे स्मृतिवन और स्मारक बनाने 25 करोड़, प्रशासनिक मंजूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने औरंगाबाद में शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे के नाम पर स्मृतिवन और स्मारक बनाने के लिए प्रशासनिक मंजूरी दी है। इसके लिए 25 करोड़ 49 लाख 15 हजार 611 रुपए स्वीकृत किए गए हैं। सोमवार को राज्य सरकार के नगर विकास विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। सिडको की ओर से औरंगाबाद मनपा को हस्तांतरित की गई 7 हेक्टेयर क्षेत्र के उद्यान क्षेत्र में स्मृतिवन और स्मारक का निर्माण होगा। स्मृतिवन और स्मारक के काम की जिम्मेदारी औरंगाबाद मनपा की होगी। जबकि इस परियोजना के निगरानी अधिकारी औरंगाबाद मनपा आयुक्त अस्तीक कुमार पांडे होंगे। प्रस्तावित कामों को समय पर पूरा करने की जिम्मेदारी मनपा आयुक्त पर ही होगी।

प्रदेश के उद्योग मंत्री तथा औरंगाबाद के पालक मंत्री सुभाष देसाई की अध्यक्षता वाली समिति ने स्मृतिवन और स्मारक का अंतिम प्रारूप बनाते समय यह सुनिश्चित किया था कि पेड़ों की कटाई नहीं करनी पड़ेगी। इसलिए परियोजना का काम करते समय पेड़ों की कटाई नहीं हो। इस बात का आवश्यक संज्ञान लेना होगा। स्मृतिवन और स्मारक का काम शुरू करने से पहले सभी अधिनियम और नियमों के अनुसार आवश्यक मंजूरी और मान्यता सक्षम प्राधिकरण से समय पर लेने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले 4 अक्टूबर 2016 को औरंगाबाद में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बालासाहब की याद में स्मृतिवन और स्मारक बनाने के फैसले को मंजूरी दी गई थी। 

 

Created On :   9 March 2020 2:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story