माफिया के नाम पर सीरियल निर्माता से 25 लाख मांगने वाले गिरफ्तार, आरोपियों में एक पूर्व सांसद का रिश्तेदार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। माफिया सरगना के नाम पर टीवी सीरियल निर्माता से 25 लाख रुपए हफ्ता मांगने वाले तीन आरोपियों को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया मुख्य आरोपी मुंबई के एक बड़े कांग्रेस नेता का करीबी रिश्तेदार है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में पुलिस ने शशांक सुमन, भूपेश कुमार और रोहन रेडकर नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में साइका फिल्म्स प्रदीप कुमार प्रसाद ने पुलिस से शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं। आरोपी ह्वाट्सएप के जरिए भी उन्हें धमका रहे थे। जिस ह्वाट्सएप प्रोफाइल के जरिए धमकी भरे संदेश भेजे जा रहे थे, उसकी प्रोफाइल फोटो में छोटा राजन की तस्वीर लगाई गई थी। इसके अलावा इसी नंबर से इंटरनेट कॉल करके शिकायतकर्ता को धमकाया जा रहा था। आरोपी जिस तरह प्रदीप को उनके ऑफिस और निजी जिंदगी से जुड़ी तमाम जानकारी दे रहे थे उससे वे बेहद परेशान थे।
आरोपियों में पूर्व कांग्रेस सांसद का रिश्तेदार भी सांसद
वहीं मामले में सोमवार को बांगुरनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने धमकाने के लिए इस्तेमाल मोबाइल के आधार पर आरोपियों को गोराई और मालाड इलाकों से दबोच लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सुमन बतौर फिल्म निर्देशक काम करता है। उसने शिकायतकर्ता के साथ भी काम किया था। उसके कुछ पैसे बकाया थे, इसे लेकर दोनों के बीच विवाद था। इसके अलावा प्रदीप एक नया धारावाहिक बनाने जा रहे थे। सुमन इसमें भी बतौर निर्देशक काम करना चाहता था लेकिन उसे मौका नहीं मिला। इसी से नाराज होकर उसने दूसरे आरोपियों के साथ मिलकर वसूली की साजिश रची थी। बांगुरनगर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Created On :   28 May 2019 7:06 PM IST