- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- शराब बेची तो जुर्माना 25 हजार और...
शराब बेची तो जुर्माना 25 हजार और जानकारी देने पर पुरस्कार
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली. आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले में शराब बंदी का कानून लागू होने के बाद भी यहां धड़ल्ले से शराब की बिक्री शुरू है। कोरची तहसील के ग्राम नांगपुर में भी पिछले कुछ दिनों से शराब की बिक्री अपने चरम पर पहुंच गयी है। शराब बिक्री बंद करने के लिए शराब बंदी दल के कार्यकर्ताओं ने कई बार पुलिस थाना पहुंचकर संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ शिकायतें दाखिल की है। बावजूद इसके किसी विक्रेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं होते देख अब शराब बंदी दल के कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर पर ही शराब बंदी कराने का नियोजन तैयार किया है। इस मुहिम के लिए गांव के सभी नागरिकों के हस्ताक्षर लिये जा रहे हैं। साथ ही अब शराब की बिक्री करने पर विक्रेताओं से 25 हजार और शराबियों से 500 रुपए का जुर्माना वसूल करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। इतना ही नहीं शराब विक्रेताओं की जानकारी देने वाले व्यक्तियों को भी पुरस्कार के रूप में 1 हजार रुपए देने का फैसला लिया गया है। उल्लेखनी है कि ग्राम नांगपुर छत्तीसगढ़ सीमा पर बसा हुआ है। यहां के अधिकांश नागरिक छत्तीसगढ़ भाषी है। गांव में पिछले अनेक दिनों से शराब की बिक्री शुरू होने से गांव की कानून-व्यवस्था भंग होने लगी है। शराब बिक्री के चलते खासकर गांव की महिलाओं और युवतियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण शराब बंदी दल के कार्यकर्ताओं ने कड़े कदम उठाते हुए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। गुरुवार तक कुल 71 लाेगांे के हस्ताक्षर लेकर शराब बंदी के लिए लोगांे को प्रेरित किया गया। इस अभियान के बाद भी यदि शराब की बिक्री बंद नहीं हुई तो पुलिस थाना में मोर्चा निकालने का निर्णय भी लिया गया है।
Created On :   21 Oct 2022 4:45 PM IST