25 हजार रुपए का इनामी आरोपी गिरफ्तार, दर्ज हैं दो दर्जन से अधिक केस

25 thousand prize money criminal arrested moreover 2 dozen case are recorded
25 हजार रुपए का इनामी आरोपी गिरफ्तार, दर्ज हैं दो दर्जन से अधिक केस
25 हजार रुपए का इनामी आरोपी गिरफ्तार, दर्ज हैं दो दर्जन से अधिक केस

डिजिटल डेस्क सलेहा । पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल पन्ना एवं अनुविभागीय अधिकारी बी.एस.धुर्वे गुनौर द्वारा संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वाहनों की चैंकिग का अभियान चलाया जा रहा है। जिस तारतम्य में कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी सलेहा द्वारा दिनांक 08 अप्रैल 2018 को कल्दा मोड़ के समीप संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वाहनों की चैंकिग की जा रही थी तभी चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति होन्डा कम्पनी की ड्रीम लिये कल्दा की तरफ  से आ रहा था। पुलिस द्वारा रोके जाने पर वाहन लेकर काफी स्पीड से भागने लगा। थाना प्रभारी एवं वाहन चेकिंग कर रही टीम ने उसके वाहन का पीछा किया कुछ दूरी पर उसे घेराबन्दी कर पकड़ लिया। जिसकी तलाशी ली गई तो एक 12 बोर का कट्टा देशी हाथ निर्मित एवं तीन 12 बोर के जिंदा कारतूस अवैध लिये हुये था।
चोरी की मोटरबाइक पर भागा
 जिससे मोटरसाईकिल के संबंध में वैध कागजात पूछे जो ना होना बताया। चोरी की गाड़ी होना बताया आरोपी मोनू उर्फ इरफान पठान पिता इकलाख खान उम्र 33 साल निवासी थाना मऊगंज जिला रीवा के विरुद्ध थाना सलेहा में विधिवत अपराध क्रमांक 94/18 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट एवं उसके द्वारा चुराई गई मोटरसाईकिल उपरोक्त के सम्बंध में थाना सलेहा इस्तगासा क्रमांक 02/18 धारा 41(1-4) सीआरपीसी 379 आईपीसी के प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माल मुल्जिम को थाना लाया जिससे भागने का कारण पूछा तो उसने बताया कि मैं थाना अमरपाटन जिला सतना में 302 में घटना स्थल से फरार हूं तथा रीवा के कई अन्य अपराधों में फरार हूं। मेरे न्यायालय से भी कई स्थाई वारंट जारी है इसलिये पुलिस को देखकर भाग रहा था। आरोपी द्वारा बताई गई बातों की तक्दीश के लिये थाना प्रभारी सलेहा द्वारा पन्ना के सरहदी थाना व जिला सतना, रीवा, छतरपुर, कटनी में थाना प्रभारियो से दूरभाष पर चर्चा की गई जिन्होने साधारण अपराध से लेकर गंभीर अपराध घटित करने के संबंध में आपराधिक रिकार्ड का होना बताया गया। जिसमें आरोपी पर थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा में 14 गंभीर अपराध पंजीबद्ध, थाना चुरहटा जिला रीवा में एक अपराध पंजीबद्ध, थाना अमरपाटन जिला सतना में हत्या सहित दो अपराध पंजीबद्ध, कोतवाली जिला रीवा में एक अपराध पंजीबद्ध, गुढ़ जिला रीवा में एक अपराध पंजीबद्ध, थाना पवई जिला पन्ना में हत्या का अपराध पंजीबद्ध आदि आरोपी के विरुद्ध प्रचुर मात्रा में अपराध रिकार्ड हैं।
25 हजार का ईनाम
अपराधी के विरुद्ध उक्त थाना व जिलो में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने व पता बताने के संबंध में 25 हजार रूपए के ईनाम की भी घोषणा भी की गई थी एवं लम्बित अपराधो व न्यायालय में पेश चालानो के संबंध में कई स्थाई वारन्ट भी न्यायालय द्वारा जारी किये गये हैं। आरोपी का रिकार्ड पता किया गया तो आरोपी  मोनू उर्फ इरफान पठान निवासी मऊंगज जिला रीवा एक कुख्यात अपराधी है। लगभग 18 साल से अपराध जगत में 302, 307, 397, 379, 457, 380, आईपीसी, 25/27 आम्र्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध लगातार करता आ रहा है। आरोपी द्वारा दो दर्जन से अधिक गंभीर अपराध जिला सतना, रीवा व पन्ना में किये हैं। आरोपी लगभग दो दर्जन अपराधो में पिछले कई वर्षो से फरार चल रहा था। आधा दर्जन अपराधों पर नगद इनाम भी घोषित है। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सलेहा राजकुमार यादव, सउनि गणेश प्रसाद तिवारी, सउनि प्रीतम सिंह, प्रधान आरक्षक रामरूप पाठक, भूपेन्द्र सिंह, आरक्षक दिलीप शर्मा, शिवेन्द्र मिश्रा, सैनिक चन्द्रकिशोर बागरी की अहम भूमिका रही।

 

Created On :   9 April 2018 7:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story