जिले में और 26 फर्जी विकलांग शिक्षक निलंबित, 52 के खिलाफ पहले हो चुकी है कार्रवाई

26 more fake disabled teachers suspended in the district, action has already been taken against 52
जिले में और 26 फर्जी विकलांग शिक्षक निलंबित, 52 के खिलाफ पहले हो चुकी है कार्रवाई
बीड में तबादले के लिए फर्जीवाड़ा जिले में और 26 फर्जी विकलांग शिक्षक निलंबित, 52 के खिलाफ पहले हो चुकी है कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, बीड, सुनील चौरे। जिले में फर्जी विकलांग शिक्षकों के मामले में 26 और शिक्षकों के खिलाफ भी निलंबन की बड़ी कार्रवाई की गई है। जब्कि इससे पहले 52 फर्जी विकलांग शिक्षकों पर गाज गिर चुकी है। इनके पास विकलांग होने का प्रमाण पत्र था, जो तबादले के लिए लगाया गया था, जब इसकी शिकायत की गई, तो मामले को गंभीरता से लेते जांच शुरु की गई थी, जांच के पहले पड़ाव में 52 फर्जी विकलांग शिक्षकों का भांडाफोड़ हुआ था, इसके बाद जो ताजा रिपोर्ट आई उसके मुताबिक यह आंकड़ा अब 78 तक पहुंच गया है। 

only in rs 1500 anybody can find fake disabled certificate - गोरखधंधाः 1500  में खुलेआम बन रहा फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र

जिला परिषद के सीईओ अजित पवार ने बुधवार को निलंबित की कार्रवाई को अंजाम दिया। अजित पवार ने 336 विकलांग शिक्षकों की मेडीकल जांच कराई, 23 जनवरी को 52 फर्जी मामले सामने आए थे। वहीं 88 विकलांग शिक्षकों की मेडीकल जांच रिपोर्ट आनी बाकी थी, जो 31 जनवरी को आ गई। 

UP: फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र से किया BTC और बन गए शिक्षक, अब होंगे सेवा से  बर्खास्त; जानें पूरा मामला... - Uttar Pradesh Sarkari Teacher With fake  Certificate will be ...

ताजा फर्जी विकलांग शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई 

1) हरिभाऊ रामभाऊ गोरवे,

2) रहिमुद्दीन नझीरूद्दीन सय्यद,

3) महेश बळीराम नरवडे,

4) शितल तुकाराम जावळे ( सभी गेवराई जिला बीड),

5) जयराम विश्वनाथ मांगडे (केज जिला बीड), 

6) वनिता तुकाराम जाधव, 

7) स्वाती आसराम भोंडवे ( सभी शिरूर जिला बीड), 

8) परमेश्वर आसाराम बिडवे, 9)प्रियांका श्रावण केदार,

10) अर्चना कचरू टाकणखार ( सभी वडवणी जिला बीड ),

11) विजय बाबासाहेब गर्जे (आष्टी जिला बीड),

12) रखमाजी ज्ञानोबा कोल्हे,

13) रमेश तुलशीराम डोरले,

14) निर्मला प्रल्हाद सोळंके,

15) शंकर किसन देवकते,

16) पवनराज भगवानराव देशमुख, 

17) अप्पासाहेब नामदेव भोसले ( सभी माजलगाव जिला बीड),

18) गंगाधर निवृत्ती कांबळे,

19) अंगद कोंडिबा घुले, 

20) संजय ज्ञानोबा पडोळे,

21) अब्दुल करिम अब्दुल गफार कुरेशी 

22) प्रकाश बलभीम भोसले,

23) रामदास लिंबाजीराव साबले,

24) आशाबाई भगवानराव अडकर,

25) अर्चना उत्तमराव धोंडे ( सभी पाटोदा जिला बीड),

26) सुनिता तुकाराम गोडसे (बीड)

Disqualified teacher s disability certificate dismissed - फर्जी निकला  शिक्षक का विकलांगता प्रमाणपत्र, बर्खास्त

बताया जा रहा है कि साल 2022 को जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षकों की ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया की जा रही थी। जिसमें फर्जीवाड़े की शिकायत जिला परिषद के अधिकारी अजित पवार से की गई थी। जिसके बाद 236 शिक्षकों की अंबाजोगाई शासकीय स्वराती अस्पताल में जांच कराई गई। जिसमें 52 फर्जी निकले। इससे पहले फर्जीवाड़े को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई थी।

1) धंनजय गोवींद फड ( अंबाजोगाई जिला बीड)
2) रविकांत सुधाकर ( खेपकर  अंबाजोगाई जिला बीड)
3) अशोक वामन यादव (  अंबाजोगाई जिला बीड)
4) चिंतामण तुकाराम मुंडे ( अंबाजोगाई जिला बीड)
5) राजु शंकर काले ( आष्टी जिला बीड)
6) वर्षा रामकिशन पोकले (  आष्टी जिला बीड)
7) राजेंद्र शिवाजी हजारे ( आष्टी जिला बीड)
8) अमोल कुंडलिक शिंदे (  आष्टी जिला बीड)
9) आनंद सिताराम थोरवे (  आष्टी जिला बीड)
10) मनीषा उत्तमराव धोंडे (आष्टी जिला बीड)
11) देविदास भानुदास नागरगोजे ( केज जिला बीड)
12) आसाराम पांडुरंग चेंडुले ( गेवराई जिला बीड)
13) रमेश ज्ञानोबा गाढे (  गेवराई जिला बीड)
14) हनुमान यशंवत सरवदे (गेवराई जिला बीड)
15) सुधाकर दगडु राऊत (  गेवराई जिला बीड)
16) अरूण चौधरी (  गेवराई जिला बीड)
17) महादेव जाधव (  गेवराई जिला बीड)
18) मनोज कुमार अशोक जोशी ( गेवराई जिला बीड)
19) मनोज कुमार अशोक सावंत ( गेवराई जिला बीड),
20) अनिता गोवींदराव यादव ( गेवराई जिला बीड)
21) आर्चना भगवान इंगले ( धारूर जिला बीड)
22) शांताराम भानुदास केंद्रे (परली जिला बीड)
23) दिपक भालचंद शेप ( परली जिला बीड)
24) मनोज नरसिंग सुर्यवंशी (परली जिला बीड)
25) ज्ञानदेव नवनाथ मुटकुले (पाटोदा जिला बीड)
26) गणेश भागवत ढाकणे (पाटोदा जिला बीड)
30) भारती मुरलीधर गुजर ( बीड)
31) आंबिका बलीराम बागडे (बीड)
32) विमल नामदेव ढगे (बीड)
33) जीवनराव रावसाहब बागलावे (बीड)
34) शोभा आंबादास काकडे (बीड)
35) वनमाला देविदास इप्पर (बीड)
36) आश्रुबा विश्वनाथ भोसले (बीड)
37) राजश्री रघुवीर गांवडे (बीड)
38) वाजेंदा तबस्मुम  मोहम्मद (बीड)
39) शैला नागनाथ( बीड)
40) रतन अंबादास बहीर (बीड)
41) दत्तु लक्ष्मण वारे ( बीड)
42) बंडु किशन काले ( बीड)
43) चांदपाशा महेबुब शेख (बीड)
44) उज्वला अशोक जटाल,
45) आयशा सिदीखी इनामदार (बीड)
46) ज्योती लहुराव मुलुक (बीड)
47) अंजली प्रभाकर भोसले (बीड)
48) गोवींद अशोक वायकर ( बीड)
49) शेख समीना बेगम शेख हमीद (बीड)
50) सुनीता भारत स्वामी ( बीड)
51) निवृत्ती रामकिशन बेदरे शिरूर कासार जिला बीड
52) बालु उमाजी सुरासे शिरूर कासार जिला बीड

 

Major action of suspension against 52 fake disabled teachers, forgery for  transfer | 52 फर्जी विकलांग शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की बड़ी कार्रवाई,  तबादले के लिए किया फर्जीवाड़ा ...

बर्खास्तगी की कार्रवाई की अंशका 

जिला परिषद कार्यकारी मुख्य अधिकारी अजित पवार ने जिन फर्जी विकलांग शिक्षकों पर निलंबित की कार्रवाई की है। उनके खिलाफ विभागीय जांच होनी वाली है। इस जांच में दोषी पाए जाने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई हो सकती।

Created On :   1 Feb 2023 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story