26 मतदाता बढ़े- 10,908 करेंगे मतदान, मंडी चुनाव के लिए नए सिरे से बनाई प्रारूप सूची

26 voters increased - 10,908 will vote, new draft list prepared for Mandi elections
26 मतदाता बढ़े- 10,908 करेंगे मतदान, मंडी चुनाव के लिए नए सिरे से बनाई प्रारूप सूची
वर्धा 26 मतदाता बढ़े- 10,908 करेंगे मतदान, मंडी चुनाव के लिए नए सिरे से बनाई प्रारूप सूची

डिजिटल डेस्क, वर्धा. जिले की सात कृषि उपज बाजार समितियों के चुनाव 30 अप्रैल के पूर्व लेने के निर्देश न्यायालय ने दिए थे। इसके लिए मतदाता सूची अपडेट की गई थी। लेकिन इसके बाद जिले की कई ग्राम पंचायतों व सहकारी सोसाइटी के चुनाव हुए। इस कारण मतदाता सूची को दोबारा अपडेट करने के निर्देश राज्य सहकारी चुनाव प्राधिकरण के सचिव डॉ. पी. एल. खंडागले ने जिला निबंधक कार्यालय को दिए थे। इसके तहत सूची अपडेट कराई गई है। यह सूची 27 फरवरी को प्रकाशित की गई। इसमें 26 नए मतदाता बढ़ गए हैं। सात बाजार समिति चुनाव के लिए 10 हजार 908 मतदाताओं का पंजीयन हुआ है। आपत्ति व सूचनाओं पर विचार करने के बाद 20 मार्च को अंतिम सूची प्रसिद्ध की जाएगी।

जिले की वर्धा, देवली, आर्वी, आष्टी शहीद-कारंजा घाडगे, सेलू- सिंदी, समुद्रपुर व हिंगणघाट स्थित बाजार समिति के चुनाव 29 जनवरी को होने थे। बाजार समिति के चुनाव संबंध में मुंबई उच्च न्यायालय समेत औरंगाबाद व नागपुर खंडपीठ में याचिका दायर की गई थी। इस कारण न्यायालय ने 15 मार्च व 30 अप्रैल के पहले चुनाव कराने के आदेश दिए थे। इसके पूर्व सातों बाजार समितियों के मतदाताओं की सूची प्रसिद्ध की गई थी। लेकिन इस दरम्यान जिले में ग्राम पंचायत व कृषि सहकारी सेवा सोसायटी के चुनाव हुए। इसके कारण चुनकर आए नए सदस्यों के नाम सूची में शामिल करना आवश्यक है। इसके अनुसार 10 फरवरी से मतदाता सूची अपडेट करना शुरू किया गया। अंतिम रूप से तैयार करायी सूची 27 फरवरी को प्रसिद्ध की गई है। इसके बाद आनेवाली आपत्ति व सूचनाओं पर विचार कर 20 मार्च को अंतिम मतदाता सूची प्रसिद्ध की जाएगी। इस संबंध में राज्य सहकारी चुनाव प्राधिकरण के सचिव डॉ. पी. एल. खंडागले ने बाजार समितियों को आदेश दिए हैं।

इस प्रकार हैं संशोधित चुनाव कार्यक्रम : बाजार समिति चुनाव की इसके पूर्व की अंतिम मतदाता सूची में सुधार करने का कार्यक्रम 10 फरवरी से आरंभ किया गया। 27 फरवरी को प्रारूप सूची प्रसिद्ध कराई गई है।  27 फरवरी से 8 मार्च तक इस पर सूचना व आपत्तियां मंगाई गई है। जिस पर 8 से 17 मार्च तक निर्णय लिया जाएगा। 20 मार्च को अंतिम रूप से संशोधित मतदाता सूची प्रसिद्ध की जाएगी।

पहले थे 10 हजार 882 मतदाता : जिले की सात बाजार समितियों में सेवा सहकारी सोसाइटी, ग्राम पंचायत, अड़तिए-व्यापारी, हमाल-मापारी संघ के कुल 10 हजार 882 मतदाता थे। अब बढ़कर मतदाताओं की कुल संख्या 10 हजार 908 हो गई है। यानी इसमें 26 नए मतदाता शामिल हुए हैं। अब वर्धा  बाजार समिति में 1 हजार 744, देवली में 1241, आर्वी में 1209, आष्टी में 1845, सेलू में 1221, समुद्रपुर में 1292 व हिंगणघाट बाजार समिति 2 हजार 356 मतदाता हैं। जो आगामी समय में होनेवाले बाजार समिति चुनाव में मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे।

Created On :   28 Feb 2023 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story