27 उम्मीदवार ने मैदान छोड़ा, 83 के बीच होगा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की पांच सीटों पर होने वाले चुनाव में 27 उम्मीदवारों ने मैदान छोड़ दिया है। सोमवार को प्रत्याशियों के पर्चा वापस लेने के आखिरी दिन था। इससे पांचों सीटों पर चुनावी मैदान में 83 उम्मीदवार बचे हैं। नागपुर शिक्षक सीट पर पर्चा वापस लेने के अंतिम दिन 27 में से 5 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया। इससे नागपुर सीट पर 22 उम्मीदवार बचे हैं। औरंगाबाद शिक्षक सीट पर 15 में से 1 प्रत्याशी के पर्चा वापस लेने के बाद 14 उम्मीदवारों के बीच चुनावी लड़ाई होगी। कोंकण सीट पर 13 में से 5 प्रत्याशियों के मैदान से हटने के बाद 8 उम्मीदवार बचे हैं। अमरावती स्नातक सीट पर 33 में से 10 प्रत्याशियों ने पर्चा वापस ले लिया है। इससे अमरावती सीट पर 23 उम्मीदवारों के बीच टक्कर होगी। नाशिक स्नातक सीट पर 22 में से 6 उम्मीदवारों के नामांकन वापस के बाद 16 उम्मीदवार बचे हैं। इससे पहले पांचों सीटों पर कुल 118 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। लेकिन नामांकन पत्रों की छानबीन में 8 उम्मीदवारों के पर्चा खारिज हो गया था। जिसके बाद मैदान में 110 उम्मीदवार बने थे। जिनमें से अब 27 उम्मीदवार के मैदान छोड़ने से पांचों सीटों पर 83 प्रत्याशी हैं। मतदान 30 जनवरी और मतों की गणना 2 फरवरी को होगी।
कहां कितने उम्मीदवार
सीट उम्मीदवार
नागपुर शिक्षक सीट 22
औरंगाबाद शिक्षक सीट 14
कोंकण शिक्षक सीट 8
अमरावती स्नातक सीट 23
नाशिक स्नातक सीट 16
Created On :   16 Jan 2023 9:09 PM IST