28 बच्चे हुए दिल की बीमारी से मुक्त, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य अभियान बना वरदान 

28 children free from heart disease, national child health campaign became a boon
28 बच्चे हुए दिल की बीमारी से मुक्त, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य अभियान बना वरदान 
 गोंदिया 28 बच्चे हुए दिल की बीमारी से मुक्त, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य अभियान बना वरदान 

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. बच्चे अगर उदास हो तो घर और आंगन में उदासी स्वाभाविक है। यदि यहीं बच्चे खुशहाल हो तो परिवारों में खुशहाली आ जाती है। जिले में ऐसे 28 परिवार थे। जिनके बच्चे दिल की बीमारी से पीड़ित थे। लेकिन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य अभियान ने इनके परिवारों में खुशियां ला ली है। इस अभियान के तहत 28 बालकों पर नि:शुल्क तौर पर दिल की बीमारी का सफल ऑपरेशन किया गया है। अब वे पुरी तरह से स्वस्थ्य है। यह अभियान इन परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जिलावासियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस योजना के तहत 0 से 18 वर्ष आयु के बालक व युवकों की स्वास्थ्य जांच की जाती है। गोंदिया जिले की 1888 आंगणवाड़ी केंद्र व सरकारी तथा अनुदानित स्कूलों में अध्ययनरत 1 लाख 54 हजार 88 विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच अप्रैल माह से अगस्त माह तक की गई। जिनमें से 7 हजार 469 विद्यार्थियों में विभिन्न प्रकार की बीमारीयां पाई गई। जिनमें से 28 ऐसे बालक थे। जिन्हें दिल की बीमारी होने की बात सामने आई। इस अभियान के तहत सभी 28 बालकों पर हार्ट सर्जरी की गई। अब वे पुरी तरह से स्वस्थ्य होकर शिक्षा का पाठ पढ़ रहे है। इसी प्रकार 164 बालकों में सामान्य बीमारी पाई गई। जिसमें हरनीया, पाईल्स, कर्ण दोष, अस्थी रोग आदि बीमारियों का समावेश है। इन सभी पीड़ितों पर सफल उपचार कर उनके परिवारों में खुशियां लाई गई है। इसके लिए जिला शल्य चिकित्सक डा. अमरीश मोहबे के मार्गदर्शन मंे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के संजय बिसेन तथा उनकी टीम ने अथक प्रयास किया है। 
 

Created On :   27 Sept 2022 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story