- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- प्रोत्साहन राशि का लाभ उठाने के लिए...
प्रोत्साहन राशि का लाभ उठाने के लिए दुनिया में रहे ही नहीं 290 किसान, अब वारिसों को दिए जाएंगे 50-50 हजार रुपए
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. महात्मा ज्योतिराव फुले किसान कर्जमुक्ति योजना के तहत लगातार तीन वर्षों तक नियमित कर्ज भरने वाले लाभार्थियों को 50 हजार रुपए तक प्रोत्साहन अनुदान दिया जा रहा है। इसके लिए लाभार्थियों को आधार अपडेट करना आवश्यक होता है। गोंदिया जिले के लाभार्थियों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार अपडेट करने के दौरान कर्जमुक्ति योजना के 290 लाभार्थियों की मृत्यु होने का खुलासा हुआ है। अब इन परिवारों के वारिसों को इस याेजना का लाभ देने के लिए शासन द्वारा जारी किए गए दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा। अब तक 14 हजार 272 लाभार्थियों को 44 करोड़ 86 लाख रुपए इस योजना के तहत दिए जा चुके हैं। बता दें कि किसानों द्वारा खेती के सातबारा पर फसल कर्ज बैंकों के माध्यम से उठाया जाता है। 31 मार्च तक शून्य प्रतिशत दर पर किसानों को कर्ज उपलब्ध किया जाता है। लेकिन प्राकृतिक तथा विभिन्न आपदाओं के कारण फसलों को नुकसान पहुंचता है, जिससे निर्धारित कालावधि में किसान कर्ज अदा नहीं कर पाता। लेकिन ऐसे भी किसान होते हैं जो फसल का उत्पादन नहीं होने पर भी निर्धारित कालावधि में कर्ज की राशि अदा कर शासन को सहयोग करते हंै। ऐसे लाभार्थियों को शासन ने 50 हजार रुपए तक प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया था। जिसमें शर्त रखी गई थी कि वर्ष 2017 से लगातार तीन वर्षों तक नियमित कर्ज भरने वाले किसान ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। योजना का नाम महात्मा ज्योतिराव फुले कर्जमुक्ति योजना रखा गया। गोंदिया जिले के लगभग 29 हजार से अधिक किसान इस योजना के लिए पात्र पाए गए हैं। ऐसे लाभार्थियों को आधार अपडेट करने के लिए कहा गया है, अब तक गोंदिया जिले के 14 हजार 272 लाभार्थियों के खातों में 44 करोड़ 46 लाख रुपए जमा किए जा चुके हैं। लेकिन एक आंकड़े के अनुसार आधार अपडेट के दौरान 290 लाभार्थियों की मृत्यु हो चुकी है। अब इन के वारिसों को इस याेजना का लाभ देने के लिए अनिवार्य दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा।
वारिसदारों को मिलेगा कर्जमुक्ति योजना का लाभ
सुरेंद्र मेश्राम, सहायक प्रबंधक, गोंदिया डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के मुताबकि 29 हजार से अधिक लाभार्थियों को महात्मा ज्योतिराव फुले कर्जमुक्ति योजना के प्रोत्साहन राशि अनुदान का लाभ दिया जाएगा। अब तक तीन सूची जाहिर हो चुकी है। आधार प्रमाणीकरण मंे 290 लाभार्थियों की मृत्यु होने की जानकारी सामने आई है। लेकिन मृतक लाभार्थियों के वारिसदारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्हें शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन कर मांगे गए दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। अब तक 14 हजार 272 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया गया है। योजना का लाभ सभी लाभार्थियों को जल्द से जल्द मिले इसके लिए बैंक प्रशासन द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर सभा लेकर लाभार्थियों तक जानकारी देने के निर्देश दिए गए है।
Created On :   8 Nov 2022 7:00 PM IST