10 लाख की ठगी के 3 आरोपी आजमनगर से गिरफ्तार

3 accused of cheating of 10 lakhs arrested from Azamnagar
10 लाख की ठगी के 3 आरोपी आजमनगर से गिरफ्तार
यवतमाल 10 लाख की ठगी के 3 आरोपी आजमनगर से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के नाम पर शहर के एक हार्डवेअर व्यापारी को 10 लाख रुपए से ठगा गया। इस मामले के 3 आरोपियों को अवधुतवाड़ी पुलिस ने बिहार के कटियार जिले के आजमनगर से गिरफ्तार कर यवतमाल लाया गया है। आरोपियों की पहचान निर्माल पंचायत के रंगापोखर निवासी मो जमील अख्तर (28), बुधौलमनी निवासी उपदेश वर्मा (24), निस्ता शेखपुर निवासी यासिर अरफत (38) के तौर पर हुई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 17 नवंबर  से 6 दिसंबर 2021 के बीच में अज्ञात लोगों ने यवतमाल के खोजा कालोनी निवासी असत जफर बाम्बेवाला (40) को शेअर मार्केट में ट्रेडिंग करने के फायदे बताकर ट्रेडिंग अकाउंट खोलने का झांसा देकर उसके बैंक खाते से 10 लाख रुपये बारी-बारी से निकालकर ठगी कर ली। 

ठगी का अहसास होने पर स्थानीय व्यापारी ने अवधुतवाड़ी थाने में शिकायत दी। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर आरोपियों व्दारा किए गए फोन नंबरो तथा जिस खाते में राशि भेजी गई थी उन खातों की डिटेल निकालकर उस तक पहुंचने का प्रयास एपीआई धीरेंद्र सिंह बिलवाल कर रहे थे। तकनीकी जांच के आधार पर इस मामले के आरोपी बिहार के आजमनगर के होने की बात सामने आते ही बिलावल और पुलिसकर्मी सुरेश मसराम आजमनगर पहुंचकर वहां के पुलिस के सहयोग से उक्त तीनों आरोपियों को ढूंढ निकाला। उन्हें गिरफ्तार कर यवतमाल ले आए। 
 

Created On :   24 March 2022 1:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story