प्रतिबंधित मांजा बेचने वाले 3 धराए, आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल

3 arrested for selling banned manja, a minor is also included in the accused
प्रतिबंधित मांजा बेचने वाले 3 धराए, आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल
नागपुर प्रतिबंधित मांजा बेचने वाले 3 धराए, आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर. क्राइम ब्रांच पुलिस के चेन स्नैचिंग विरोधी दस्ता और सक्करदरा पुलिस ने नायलॉन मांजा बेचने वाले 3 आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें एक नाबालिग (विधि संघर्षग्रस्त) है। एक आरोपी फरार है। नायलॉन मांजा बेचने वाले आरोपी मंथन कांबले (20), सावित्रीबाई फुले नगर निवासी को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। फरार आरोपी नितीन गुप्ता है। पुलिस को पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने नितीन गुप्ता से मांजा खरीदा था। आरोपियों से 9 नायलॉन मांजा चकरी, पल्सर वाहन (एमएच-14 ईटी 6145) और मोबाइल सहित करीब 97,200 रुपए का माल जब्त किया। दोनों को अजनी पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी

सक्करदरा क्षेत्र के सोमवारीपेठ में आरोपी शुभम चंद्रप्रकाश जैस (24) को पुलिस ने गिरफ्तार कर 20 चकरी नायलॉन मांजा सहित करीब 16 हजार रुपए का माल जब्त किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्लॉट नंबर 427 सारवे निवास ओम नगर के पास आरोपी शुभम सोमवारी पेठ गजानन मंदिर रोड निवासी नायलॉन मांजा बिक्री कर रहा है। पुलिस ने उसके घर में दबिश देकर गिरफ्तार किया। मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   15 Jan 2023 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story