पिस्टल व कारतूस के साथ 3 गिरफ्तार, 2 फरार- बना रहे थे डकैती डालने की योजना

डिजिटल डेस्क, नागपुर. अपराधियों के गिरोह के तीन आरोपियों को बंदूक, कारतूस व अन्य घातक शस्त्र के साथ पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी मोतीबाग बेलीशॉप क्वार्टर के मैदान की दीवार के पास अंधेरे में बैठकर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। दो आरोपी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपी सूरज महेश ब्राम्हणे (27), ठक्करग्राम, पांचपावली, अंकित सुनील वाल्मिक (22), बड़ा बुद्धविहार के पास जरीपटका और अमन आकाश लोणारे (22), लुंबिनी नगर, जरीपटका निवासी है। न्यायालय ने तीनों आरोपियों को 28 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
अंधेरे में बैठे थे
आरोपी सूरज ब्राम्हाणे जिले से तड़ीपार है। आरोपी अंकित पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार पांचपावली पुलिस 25-26 फरवरी की दरमियानी रात गश्त पर थी। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि, माेतीबाग, बेलीशॉप क्वार्टर मैदान की दीवार से लगकर कुछ लोग अंधेरे में बैठे हैं और उनके पास घातक शस्त्र हैं। वह डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी सूरज, अंकित और अमन को धरदबोचा। दो आरोपी चकमा देकर भाग गए।
घातक शस्त्र सहित 1.69 लाख का माल जब्त : आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, तलवार, चायनीज चाकू, मिर्ची पावडर पैकेट, रस्सी, पल्सर बाइक (एम.एच.-49.-बी.एल.-9155) व दो मोबाइल सहित करीब 1 लाख 69 हजार 850 रुपए का माल जब्त किया गया है। अारोपियों पांचपावली थाने में धारा 399, 402, सहधारा 3/25, 4/25, 135, 142 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वैभव जाधव के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। उप-निरीक्षक विकास मनपिया, हवलदार विजय यादव व अन्य कर्मचारियों ने सहयोग किया।
Created On :   27 Feb 2023 8:02 PM IST