युवक की हत्या के चारों आरोपियों का 3 दिन का पीसीआर

3 day PCR of the four accused in the murder of the youth
युवक की हत्या के चारों आरोपियों का 3 दिन का पीसीआर
यवतमाल युवक की हत्या के चारों आरोपियों का 3 दिन का पीसीआर

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. पुरानी रंजिश के चलते 4 युवकों ने मिलकर युवक को निर्वस्त्र कर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। यह मामला मंगलवार की सुबह दारव्हा तहसील के ग्राम लोही के पास उजागर हुआ था। घटना उजागर होते ही दारव्हा पुलिस ने संदेह के आधार पर 4 लोगों को हिरासत में लिया। इनमें दारव्हा तहसील के ग्राम हातोला निवासी विश्वास श्रीकृष्ण राऊत (36), गणेश दिगांबर वंजारी (38) वैभव श्रीकृष्ण दौरिक (24) और नीलेश शालिकराम कटारे (22) शामिल हैं। जिसके बाद उन्हंे गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उन्हें 8 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है।  

इस मामले की शिकायत मृतक रमेश राऊत (36) के बड़े भाई ग्राम हातोला निवासी दिनेश विश्वनाथ राऊत (40) ने दारव्हा पुलिस थाने में दी थी। जिसके अनुसार आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 302, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। मृतक रमेश के साथ मंगलवार की शाम ग्राम लोही के पास आरोपियों से विवाद हुआ था। आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की थी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। रमेश की हत्या किस बात को लेकर की गई? और मंगलवार की शाम विवाद कैसे हुआ इन सभी बातों की जांच दारव्हा पुलिस कर रही है। पुलिस जांच में और क्या निकलकर आता है ? इस ओर सभी की नजरंे लगी है।

Created On :   7 April 2022 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story