50 लाख की रिश्वत लेते 3 अधिकारी गिरफ्तार

3 officers arrested for taking bribe of 50 lakhs
50 लाख की रिश्वत लेते 3 अधिकारी गिरफ्तार
चंद्रपुर 50 लाख की रिश्वत लेते 3 अधिकारी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर. 50 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में नागपुर की एसीबी ने मंगलवार रात जलसंधारण विभाग के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। सबसे पहले एसीबी ने उपविभागीय जलसंधारण अधिकारी तथा प्रभारी जिला जलसंधारण अधिकारी श्रावण शेंडे (46) को ब्रह्मपुरी स्थित उनके घर में मंगलवार रात को धर दबोचा। इसके बाद मामले में शामिल नागपुर के जिला जलसंधारण अधिकारी तथा प्रभारी प्रादेशिक जलसंधारण अधिकारी कविजीत पाटील (46) औरर जलसंधारण कार्यालय चंद्रपुर के विभागीय लेखाधिकारी रोहित गौतम (35) को भी गिरफ्तार किया गया है। तीनों को बुधवार को चंद्रपुर जिला व सत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने उन्हें  9 मई तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए हैं। यह कार्रवाई नागपुर के एक बड़े ठेकेदार की शिकायत पर की गई। आरोप है कि आरोपियों ने  कोल्हापुर बांध के सर्वे किए काम का बिल तथा वितरीत किए काम के बिल के लिए और शेष बांध के काम की राशि देने के लिए 81 लाख 2 हजार 536 रुपए की रिश्वत मांगी थी। प्राप्त शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया और मंगलवार रात कार्रवाई को अंजाम दिया। 


 


 

Created On :   4 May 2022 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story