- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में...
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सर्पदंश से 3 लोगों की मौत हो गई

डिजिटल डेस्क,सतना। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सर्पदंश से 3 लोगों की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
केस- 1
पहली घटना नागौद थाना क्षेत्र में सामने आई, जहां हमेशा की तरह मंगलवार की रात को लगभग 10 बजे गंगवरिया से चाट-फुल्की का ठेला लेकर घर लौट रहे रामकिशन पुत्र सुदर्शन वर्मा 26 वर्ष, निवासी नौनिया, को गांव से कुछ दूरी पर बन रहे निर्माणाधीन रेल पुल के पास जहरीले सर्प ने डस लिया। तब युवक ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी तो अस्पताल ले जाने के बजाय वहीं झाड़-फूंक कराने लगे। इसके चलते हालत बिगड़ती गई और बुधवार की सुबह युवक ने दम तोड़ दिया।
केस- 2
दूसरी घटना मझगवां थाना क्षेत्र के तुर्रा गांव में घटी, जहां मंगलवार को भुल्लू पुत्र जगतदेव मवासी 40 वर्ष, को जहरीले सर्प ने डस लिया, जिस पर घर वाले उसे इलाज के लिए कोठी अस्पताल ले आए, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। तब कोठी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया।
केस- 3
वहीं अमदरा थाना क्षेत्र के भरौली में मंगलवार की रात को तकरीबन 3 बजे चारपाई पर मां राधिका के साथ सो रही 4 वर्षीय जिया पुत्री धनीराम रावत, को नाक के पास सर्प ने डस लिया। यह बात पता चलते ही परिजन किसी तरह बच्ची को मैहर लाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया, लेकिन यहां पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
Created On :   22 Sept 2022 1:30 PM IST












