फ्लोर बाल चैम्पियनशिप स्पर्धा में 3 विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर चमके

डिजिटल डेस्क, वाशिम. 8वीं सब-ज्युनियर (अंडर 14) फ्लोर बाल राज्यस्तरीय स्पर्धा में स्थानीय द वर्ल्ड स्कूल के 3 विद्यार्थियों का राष्ट्रीयस्तर पर चयन हुआ है । इन विद्यार्थियों ने महाराष्ट्र फ्लोअर बाल राज्य टीम समेत शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीयस्तर पर शाला का नाम चमकाया है । शाला संचालक, प्रिन्सीपल, शिक्षक व पालकाें के लिए अभिमानास्पद कार्य करनेवाले इन खिलाड़ियों में गोपाल जाधव, अविनाश सुले, विक्की सुले का समावेश है । लखनऊ में वाशिम टीम के साथ अंडर 14 ग्रुप में राज्यस्तर पर अपने प्रदर्शन के बलबुते तीनों ने राष्ट्रीयस्तर पर अपना चयन पक्का किया ।इन विद्यार्थियांे का शाला में सत्कार कार्यक्रम लिया गया जिसमें वाशिम के सुप्रसिध्द बालरोग विशेषज्ञ व सामाजिक कार्यकर्ता डा. हरिश बाहेती, विस्तार अधिकारी अरविंद सिसोदीया, द वर्ल्ड स्कूल के अध्यक्ष सुनील कदम, सचिव पंकज बाजड समेत शाला की प्रिन्सीपल सौ. भावना सुतवणे व वाईस प्रिन्सीपल मनोज सुतवणे की उपस्थिति में गोपाल बंडू जाधव, अविनाश सुले व विक्की सुले का उन्हें प्राप्त मेडल, राष्ट्रीय स्तर का प्रमाणपत्र समेत शाला की ओर से मानचिन्ह, प्रमाणपत्र व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया । प्रिन्सीपल सौ. भावना सुतवणे ने तीनों विद्यार्थियों की प्रशंसा की तो कार्यक्रम के लिए विशेष आमंत्रित अतिथि सुप्रसिध्द बालरोग विशेषज्ञ डा. हरिश बाहेती, विस्तार अधिकारी अरविंद सिसोदीया मंगररुलपीर, संस्था अध्यक्ष सुनील कदम, सचिव पंकज बाजड ने सम्बोधित किया । कार्यक्रम में खेल कोच प्रविण डोंगरदिवे, स्वर्णिका डोंगरदिवे, प्रज्वल डोंगरदिवे, शिक्षक नारायण ठेंगडे, सारिका मगर को भी गौरवान्वित किया गया । आभार वाईस प्रिन्सीपल मनोज सुतवणे ने किया ।
Created On :   16 Jan 2023 6:33 PM IST