अवैध तरीके से रेत लेकर जाते 3 टिप्पर पकड़ाए, उमरेड पुलिस ने तीन आरोपियों को धरदबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर/उमरेड. अवैध तरीके से रेत लेकर जाते हुए 3 टिप्पर चालकों को पुलिस ने धरदबोचा। तीनों टिप्परों में अवैध तरीके से लगभग 88 हजार रुपए की करीब 22 ब्रास रेत लदी थी। तीनों टिप्पर चालक उमरेड थाना क्षेत्र के मंगरुल मार्ग पर चोरी की रेत ले जाते समय पकड़ाए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे करीब वाहन और रेत सहित 75 लाख 88 हजार रुपए का माल भी जब्त किया है। उमरेड पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। नाकाबंदी में पकड़ाए गश्तीदल ने मोहपा फाटा के समीप एमआईडीसी परिसर के बीपीएड कॉलेज रोड पर नाकाबंदी कर टिप्पर (एमएच 40- एके 5970), (एमएच 31-सीक्यू 6718) और (एमएच 40- सीडी-7917) को रोका गया। तीनों टिप्पर की तलाशी में करीब 22 ब्रास रेत पाई गई, जिसकी कीमत करीब 88,000 रुपए बताई जा रही है। गश्तीदल ले तीनों टिप्पर चालक आरोपी प्रणय नरेश मुनघाटे (23) कावरापेठ, उमरेड, गुरुदयाल कांताप्रसाद सनोड़िया (28) नवीननगर, नागपुर और जगदीश मनोहर राऊत (34) हलदगांव, उमरेड निवासी से रायल्टी के बारे में पूछताछ की ताे उनके पास उपरोक्त टिप्पर में लदे रेत की रायल्टी नहीं थी।
Created On :   5 March 2023 8:05 PM IST