विद्यार्थियों को मेट्रो में सफर पर 30 फीसदी छूट, फरवरी से लागू होगी योजना

30 percent discount on metro travel for students, scheme will be implemented from February
विद्यार्थियों को मेट्रो में सफर पर 30 फीसदी छूट, फरवरी से लागू होगी योजना
नागपुर विद्यार्थियों को मेट्रो में सफर पर 30 फीसदी छूट, फरवरी से लागू होगी योजना

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शालेय तथा बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को बड़ी सौगात देते हुए महामेट्रो ने उन्हें 30 फीसदी रियायत देने की घोषणा की है। इन विद्यार्थियों से मेट्रो में यात्रा के दाैरान 30 फीसदी कम भाड़ा लिया जाएगा। यह योजना 7 फरवरी से लागू होगी। इस योजना का लाभ पाने के लिए विद्यार्थी नकद अथवा महाकार्ड के जरिए टिकट शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। मेट्रो स्टेशन की टिकट खिड़की पर महाविद्यालय अथवा स्कूल का पहचान पत्र दिखाकर विद्यार्थी रियायत दर पर टिकट खरीद सकते हैं, जबकि महाकार्ड का उपयोग करनेवाले विद्यार्थियों के लिए रियायत शुल्क की रकम उनके कार्ड में जमा की जाएगी। इस सुविधा के लिए महाकार्ड की सेवा देने वाले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सॉफ्टवेयर में आवश्यक सुधार करने का निर्णय लिया है। वर्तमान में महाकार्ड का उपयोग करने वालों को दस फीसदी की रियायत दी जा रही है।

Created On :   6 Feb 2023 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story