कल्याण जेल में कोरोना संक्रमित पाए गए 30 कैदी, जानिए - नागपुर सहित विदर्भ के ताजा आंकड़े

30 prisoners found corona infected in Kalyan jail
कल्याण जेल में कोरोना संक्रमित पाए गए 30 कैदी, जानिए - नागपुर सहित विदर्भ के ताजा आंकड़े
कल्याण जेल में कोरोना संक्रमित पाए गए 30 कैदी, जानिए - नागपुर सहित विदर्भ के ताजा आंकड़े

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर से सटे कल्याण शहर के आधारवाड़ी जेल के करीब 30 कैदियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इस जेल में 1,800 से अधिक कैदी बंद हैं। उन्होंने बताया कि जेल के सभी कैदियों की हालही में जांच की गई थी और उनमें 30 को संक्रमित पाया गया। कोरोना पॉजिटिव कैदियों को ठाणे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Created On :   20 April 2021 8:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story