- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अमेरिका और थाईलैंड में महाराष्ट्र...
Nagpur News: अमेरिका और थाईलैंड में महाराष्ट्र में आ रहा हाइड्रो गांजा, निपटना राज्य के लिए बड़ी चुनौती

- ड्रग्स तस्करी के लिए कैंसरग्रस्त महिलाओं का इस्तेमाल
- शत्रु देश बांग्लादेश और नेपाल से भी राज्य में भेजा रहा ड्रग्स
- विप में मुख्यमंत्री फडणवीस ने दी जानकारी
Mumbai News. विधान परिषद में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हाइड्रो गांजा की तस्करी को रोकना अब बहुत बड़ी चुनौती बन गया है। क्योंकि अमेरिका और थाईलैंड ने अपने देश में हाइड्रो गांजा के इस्तेमाल को अनुमति दी है। इस कारण अमेरिका और थाईलैंड जैसे देशों से हाइड्रो गांजा कुरियर और अन्य तरीके से भारत और महाराष्ट्र में भेजने का प्रयास किया जा रहा है। फडणवीस ने कहा कि शत्रु देश बांग्लादेश और नेपाल के जरिए भारत में ड्रग्स को भेजने की कोशिश करते हैं। ड्रग्स तस्करी का रैकेट अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय है। ड्रग्स तस्करी के लिए अब कैंसर से ग्रसित महिलाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है। तीन मामले में कैंसर के तीसरे चरण (स्टेज) की महिलाओं को पकड़ा गया है। गुरुवार को सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए कांग्रेस सदस्य भाई जगताप, सदन में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, कांग्रेस सदस्य सतेज पाटील ने ड्रग्स के बढ़ते इस्तेमाल का मुद्दा उठाया था। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इंस्टाग्राम, डार्क नेट सहित ऑनलाइन प्लेटफार्म से ड्रग्स बेचा जा रहा है। ड्रग्स के आरोपियों को अब मकोका कानून के तहत गिरफ्तार किया जाएगा। इसके लिए मानसून सत्र में इस संबंध में संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वसई समेत राज्य भर के बंद पड़े केमिकल कारखाना में छापा मारकर कार्रवाई की जा रही है। केमिकल कंपनियों के स्क्रैप से ड्रग्स तैयार करने से रोकने के लिए नियम बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए राज्य के अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) और राज्य के प्रदूषण नियंत्रण मंडल को आदेश दिए गए हैं।
हाइड्रो गांजा का धंधा करने वाला खरीदा आईलैंड
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नवीन जिजकर का व्यक्ति हाइड्रो गांजा का धंधा काम कर रहा था। यह महाराष्ट्र से भाकर ऑस्ट्रेलिया में गया। वहां पर उसने एक आईलैंड खरादा। इसके आधार पर उसने ऑस्ट्रेलिया का पासपोर्ट हासिल किया। फिर वह अमेरिका और थाईलैंड से कुरियर के जरिए राज्य में हाइड्रो गांजा भेज रहा था। पुलिस की कार्रवाई में पता चला कि उसने पोस्ट के जरिए हाइड्रो गांजा भेजा था। जिसके बाद इस मामले में लिप्त पोस्ट और कस्टम विभाग के कर्मियों को गिरफ्तार किया गया। फिर इस मामले में शामिल दो पुलिसकर्मियों को भी बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस ने नवीन जिजकर को गिरफ्तार करके राज्य में लाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पोस्ट सहित कभी कुरियर कंपनियों को जांच के बाद ही पार्सल लेने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस कर्मी होंगे बर्खास्त
मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रग्स के कई मामले में प्रत्यक्ष पुलिस की संलिप्तता पाई गई है। इसलिए ड्रग्स के व्यवहार में लिप्त पुलिस कर्मियों को सीधे निलंबित नहीं बल्कि सीधे बर्खास्त किया जा रहा है। जिन पुलिस कर्मियों की अप्रत्यक्ष संलिप्तता पाई जाती है। उन्हें भी सबूत के आधार पर अब सीधे बर्खास्त किया जा रहा है।
मुंबई में दो हजार दुकानें बंद
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में ड्रग्स बिक्री को लेकर स्कूलों और कॉलेजों के आसपास की लगभग दो हजार संदिग्ध पान की दुकानों और छोटे ठेले को बंद कर दिया गया है। मुंबई, नागपुर समेत दूसरे शहरों में स्कूलों और कॉलेजों में ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
मेडिकल दुकानों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी मेडिकल दुकानों के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य किया गया है। लगभग 80 प्रतिशत मेडिकल दुकानों में कैमरे लग गए हैं। इसके साथ ही मेडिकल दुकानों को डॉक्टरों की पर्ची के बिना कप सिरप और दूसरी दवाइयों को देने पर मनायी है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म से करेंगे जनजागृति
सदन में भाजपा सदस्य परिणय फुके ने कहा कि फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेब सीरीज में शराब और ड्रग्स के इस्तेमाल का महिमामंडन किया जाता है। इसलिए ऐसी फिल्मों और वेब सीरीज पर सरकार को अंकुश लगाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सच है कि शराब और ड्रग्स को लेकर फिल्मों में महिमामंडन होता है। इसके लिए चेतावनी का संदेश जारी किया जाता है। लेकिन युवाओं को लगता है कि यह वेरी कूल है। इसलिए ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से ड्रग्स के खिलाफ जनजागृति करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए राज्य के सांस्कृतिक कार्य विभाग और सूचना व जनसंपर्क निदेशालय को फिल्म जगत से संपर्क करने के निर्देश दिए जाएंगे।
Created On :   3 July 2025 9:25 PM IST