209 केंद्रों पर 30 हजार छात्रों ने दी छात्रवृत्ति परीक्षा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद पुणे की ओर से पूर्व उच्च प्राथमिक छात्रवृत्ति परीक्षा कक्षा 5वीं और पूर्व माध्यमिक छात्रवृत्ति परीक्षा कक्षा 8वीं की परीक्षा संपूर्ण राज्य में रविवार को ली गई। परीक्षा नागपुर जिले में कुल 209 परीक्षा केंद्रों पर हुई। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 30 हजार 482 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुचारू होने और शांतिपूर्ण तरीके से होने का दावा प्रशासन ने किया।
जिप के पूर्व सीईओ योगेश कुंभेजकर ने जिले में छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए पहल की थी। इसके लिए संबंधित कक्षाओं के बच्चों को परीक्षा अनिवार्य की गई थी। बच्चों को परीक्षा का महत्व और गंभीरता बताने के लिए शिक्षकों को आदेश दिए थे। एक घंटा छात्रवृत्ति के लिए उपक्रम चलाया था। गर्मियों की छुट्टियों में विद्यार्थियों को इस परीक्षा संदर्भ में शिक्षकों से पूरक मार्गदर्शन हुआ। कुंभेजकर की संकल्पना से पिछले साल पहली बार पांचवीं और आठवीं के विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप ‘सराव’ परीक्षा ली गई थी। इस बार सीईओ सौम्या शर्मा व प्राथमिक शिक्षणाधिकारी (ईओ) रोहिणी कुंभार के मार्गदर्शन में पिछले 6 जनवरी को ‘सराव’ परीक्षा ली गई। इस परीक्षा के नतीजे हाल में घोषित किए गए।
5वीं के 17,190, 8वीं के 12,292 छात्र हुए शामिल : रविवार को शहर व ग्रामीण में इस परीक्षा के लिए कक्षा 5वीं के लिए 121 और 8वीं के लिए 88 परीक्षा केंद्र निश्चित किए गए थे। पांचवीं से 18,074 में से 17,190 और कक्षा आठवीं के लिए 13,990 में से 12,292, ऐसे कुल 32 हजार 063 में से 30 हजार 482 विद्यार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र को सीईओ सौम्या शर्मा, डेप्युटी सीईओ विपुल जाधव, ईओ (प्राथ) रोहिणी कुंभार, ईओ (माध्य.) रवींद्र काटोलकर, ईओ (योजना) भानुदास रोकडे सहित अन्य अधिकारियों ने भेंट दी। परीक्षा के लिए जिला परीक्षक के रूप में प्राथमिक के प्रभारी उपशिक्षणाधिकारी (डीईओ) भास्कर झोड़े ने काम देखा। विशेष यह कि, जिप के सभी विद्यार्थियों के इस परीक्षा का शुल्क जिप सेस फंड से भुगतान किया। इसके लिए अध्यक्ष मुक्ता कोकड्डे, उपाध्यक्ष कुंदा राऊत, सभापति राजकुमार कुसुंबे आदि ने पहल की।
Created On :   13 Feb 2023 8:03 PM IST