आयोजन के लिए 358 तहसीलों-351 पंचायत समितियों को मिलेंगे 5-5 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में स्वराज्य महोत्सव के आयोजन के लिए राज्य के 358 तहसीलों और 351 पंचायत समितियों को प्रत्येक 5-5 लाख रुपए वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार आजादी का अमृत महोत्सव उपक्रम के तहत तहसीलों और पंचायत समितियों को स्वराज्य महोत्सव मनाने के लिए 35 करोड़ 45 लाख रुपए उपलब्ध कराएगी। प्रदेश के पर्यटन व सांस्कृतिक कार्य विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक प्रदेश में अगले महीने 9 से 17 अगस्त के बीच स्वराज्य महोत्सव मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत तहसील और ग्राम पंचायत स्तर पर बड़ी संख्या में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में ग्रामीण इलाकों के अधिक से अधिक नागरिकों को भागीदार बनाने के लिए निधि की जाएगी। राज्य के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय को निधि वितरित करने की जिम्मेदारी प्रदान की गई है।
Created On :   6 July 2022 9:25 PM IST