रिश्वतखोर सहसंचालक के घर से 36 लाख बरामद

36 lakh recovered from the house of the co-operator of the bribe
रिश्वतखोर सहसंचालक के घर से 36 लाख बरामद
अमरावती रिश्वतखोर सहसंचालक के घर से 36 लाख बरामद

डिजिटल डेस्क, अमरावती. प्राध्यापक का वेतन तय करने आदि काम के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले उच्च शिक्षा के सहसंचालक डॉ. मुरलीधर वाडेकर के घर की अलमारी से 36.80 लाख रुपए बरामद हुए हैं, जिसमें 500 और 2 हजार के नोट थे। एंटी करप्शन ब्यूरो की देर रात तक चली कार्रवाई के बाद सारा पैसा जब्त कर लिया। जांच के दौरान 5 लाख रुपए के सोने के आभूषण भी मिले थे, जो एसीबी ने जांच के बाद उन्हें वापस सौंप दिए। आरोपी की पत्नी मेडिकल उपकरण बेचने का काम करती है। गुरुवार को एसीबी के दल ने मालटेकड़ी के निकट उच्च शिक्षा अमरावती विभाग के कार्यालय में जाल बिछाकर उच्च शिक्षा सहसंचालक डॉ. मुरलीधर वाडेकर को हिरासत में लिया था। शिकायतकर्ता ने सहायक प्राध्यापक पद के लिए साक्षात्कार दिया था। इसके बाद सहायक प्राध्यापक पद के लिए वेतन तय करने व सहयोगी प्राध्यापक पद का प्रस्ताव मंजूर करने के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। 
 

Created On :   1 July 2022 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story