कबड्डी स्पर्धा के दौरान हादसा, ऑडियंस की गैलरी गिरने से 37 घायल

37 Students are injured due to Falling down of audience Gallery
कबड्डी स्पर्धा के दौरान हादसा, ऑडियंस की गैलरी गिरने से 37 घायल
कबड्डी स्पर्धा के दौरान हादसा, ऑडियंस की गैलरी गिरने से 37 घायल

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। क्रीड़ा संकुल में आयोजित नगराध्यक्ष ट्राफी स्पर्धा अंतर्गत विदर्भ स्तरीय कबड्डी स्पर्धा शुरू होने से पहले ही लोहे की गैलरी गिर गई। जिससे 37 लड़के और लड़कियां घायल हो गए। घायलों में 12 की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया है। वहीं बाकी मूल इलाके के अस्पताल में भर्ती हैं। घटना शुक्रवार शाम 7 बजे के दौरान घटी थी। जब कबड्डी स्पर्धा शुरु ही होने वाली थी कि ऑडियंस की गैलरी गिर गई, जो लोहे की बनी थी। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। ज्यादातर लोगों को चोट लगी। 

अधिक भार पड़ने से हुआ हादसा

रैफर किए गए लड़कों में भास्कर गणवीर, हर्ष आंबटकर,राघर मुलकलवार, मोहन काले, पीयूष मड़ावी, मनीष धाडगुरे, सार्थक गावतुरे, साईं गाजुलवार, ओजस बोधे, गौरव पिल्लरवार शुभांगी भोयर आदि का समावेश है। मूल अस्पताल में अतीष वाडगुरे, सार्थक गावतुरे, मोहन फाले, पीयूष रामटेके, प्रांजलि चलाख, ओजस लोड़े, गौरव चिल्लरवार, माधव मुलकलवार,  संजय कावले, तेजस वाढ़ई, पंकज कावले, मल्लेश यरेवार, नितेश मेंकलवार, सौरव कमले, मनोज, प्रवीण नागोसे, उत्कर्ष कोलते, मनोज इंगले, राहुल परसराम, हिमानी राजनकर, वेदांत निकुरे, साईं आजुलवार, आकाश, आदेश चौधरी आदि का उपचार शुरू है। बताया जाता है कि खेल देखने के लिए यह सभी लड़के, लड़कियां लोहे की गैलरी पर बैठे थे। जहां अधिक भार पड़ने पर हादसा हो गया। 

 

Created On :   29 Dec 2017 10:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story