करंजी - भीषण आग में झुलसने से 39 बकरियों की मौत, लाखों का नुकसान

डिजिटल डेस्क, शिरपुर जैन. ग्राम करंजी लहाने स्थित दलित बस्ती में अचानक आग लगने से 39 बकरियों की झुलसने से मृत्यु हो गई । इस आग में 10 लाख 51 हज़ार 800 रुपए का नुकसान हुआ है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम करंजी लहाने की दलित बस्ती में सुबह 4 बजे अचानक आग लग गई, जिसने सुधाकर किसन कांबले की 39 बकरियोंवाले गोशाला को चपेट में ले लिया । सुबह पुरा गांव नींद में होने से आग चारो तरफ फैल गई और पड़ोस के दत्ता वानखेडे की भैसों के गोशाला तक पहंुच गई । उग्र रुप धारण कर चुकी आग बालू खंदारे के घर तक पहुंच गई, जिसमें अनाज जल गया । इसके अलावा पड़ोस में ही रहनेवाले शेषराव सिताराम खिल्लारी की पशु गोशाला को आग ने चपेट में ले लिया । यहां पर रखा तीन स्प्रिंकलर संच, लगभग 90 पाईप और खेती का संपूर्ण पुंजी जलकर खाक हो गई । ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयत्न किया लेकिन वे असफल रहे । शिरपुर पुलिस ने उचित समय पर मौके पर पहुंचकर अग्निशमन दल को बुलाया । अग्निशमन दल ने आग बुझाकर पुढील अनर्थ टाला । घटनास्थल का पंचनामा करने के लिए मालेगांव के तहसीलदार रवी काले दाखिल हुए । साथही पटवारी गणेश बेदरकर, ग्रामसेवक विलास नवघरे, डा. सालुंखे, जिला परिषद सदस्या पति सुनील लहाने, पंचायत समिति सदस्य सिद्धार्थ खिल्लारे, सरपंच सौ. आयोध्या दिगंबर खाडे, उपसरपंच गीता खाडे, पूर्व सरपंच गोपाल लहाने, पूर्व सरपंच सुरेश लहाने, गणेश पाटिल लहाने व राजू लहाने ने भी मौके को भेंट दी । घटनास्थल का पंचनामा कर 10 लाख 51 हज़ार 800 रुपए का नुकसान होने की बात पटवारी गणेश बेदरकर ने कही । आग में उपरोक्त चारों परिवारों का संसार तबाह हो गया, जिन्हें शासन से तुरंत सहायता देने की मांग की जा रही है।
Created On :   2 March 2023 7:14 PM IST