- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अवैध शराब बेचने के आरोप में 3...
अवैध शराब बेचने के आरोप में 3 महिलाओं समेत 4 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्टेट एक्साइज विभाग ने कलमना पुलिस थाने की हद में चार विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर अवैध शराब बेचने के आरोप में तीन महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से देशी व हाथभट्टी की महुआ शराब व एक मोटरसाइकिल समेत करीब 60 हजार रुपए का माल जब्त किया। पकड़े गए आरोपियों में माधुरी राऊत, विजय बोरकर, गीता बेलेकर व यशोदा झाडे शामिल है। विभाग को कलमना के श्यामनगर पारडी व भांडेवाडी परिसर में अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिली थी। दस्ते ने चारों स्थानों पर छापे मारे आैर देशी व महुआ शराब समेत आरोपियों को पकड़ा।
118 लीटर महुआ शराब, 7.2 लीटर देशी शराब व बजाज पल्सर क्रमांक एमएच 49, के 2933 जब्त की। विभाग ने हाल ही में भिवसनखोरी में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 6 लाख का माल जब्त किया था। अवैध शराब विक्रेताआें के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के संकेत विभाग की तरफ से दिए गए है। होली के ठीक पहले अवैध शराब की बिक्री व तस्करी बढ़ जाती है। स्टेट एक्साइज नागपुर के अधीक्षक प्रमोद सोनोने के मार्गदर्शन व निरीक्षक रावसाहेब कोरे के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में एएसआई प्रशांत येरपुडे, महिला कॉन्स्टेबल सोनाली खांडेकर व अन्य शामिल थे।
Created On :   22 Feb 2020 7:04 PM IST