- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 43 हजार के गांजा समेत 4 गिरफ्तार
43 हजार के गांजा समेत 4 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,सतना। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गांजा की फुटकर बिक्री कर रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 43 हजार का मादक पदार्थ जब्त किया है। रामपुर बाघेलान के थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार शाम को बेला में दबिश देकर आरोपी चंद्रशेखर उर्फ दद्दी पुत्र रामकुमार केवट 30 वर्ष, निवासी बेला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21 हजार रुपए का 1 किलो 6 सौ ग्राम गांजा जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
यहां भी हुई कार्रवाई-
इसी प्रकार जसो टीआई वर्षा सोनकर ने रविवार रात को बेलहाई मोड़ पर घेराबंदी कर बाइक क्रमांक एमपी 19 एनडी- 4274 पर साढ़े 8 सौ ग्राम गांजा ले जा रहे आरोपी धीरेन्द्र उर्फ चाहत पुत्र ठाकुर प्रसाद लोनिया 20 वर्ष, निवासी बेलहाई, को पकड़ लिया, तो सिविल लाइन पुलिस ने उत्तरी पतेरी निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र दलप्रताप सिंह 65 वर्ष, के कब्जे से 5 सौ ग्राम गांजा और बिक्री से प्राप्त 3780 रुपए जब्त कर लिए। वहीं कोलगवां पुलिस ने टिकुरिया टोला निवासी नरेश पुत्र राजा बाल्मीक 22 वर्ष, को गिरफ्तार कर 8 सौ ग्राम गांजा बरामद किया।
Created On :   11 Oct 2022 2:13 PM IST












